एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया नए कप्तान का ऐलान, पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालेगा ये दिग्गज

Published - 06 Aug 2025, 09:02 AM | Updated - 06 Aug 2025, 09:12 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होगा, जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा वार्षिक बैठक में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर मुहर लगी. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इवेंट को रद्द किया जा सकता है।

मगर बीसीसीआई को भारत सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब टूर्नामेंट पर मंडरा रहे संकट के बादल हट चुके हैं। वहीं, इसी बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का ऐलान भी कर दिया है। यह खिलाड़ी पहली बार टीम की कमान संभालता नजर आएगा।

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी बना कप्तान

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का नेतृत्व विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के टी20 रिटायरमेंट के बाद उनको टीम का कप्तान बनाया गया था और उनके अंडर भारत ने अभी तक एक भी श्रृंखला नहीं गंवाई है।

अब सूर्या एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। सूर्या हाल ही में अपनी हार्निया की सर्जरी करवाकर स्वदेश लौटे हैं और वह लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

बीसीसीआई की एक मेडिकल टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए हैं और लगातार उनका वर्कलोड दिन प्रतिदिन बढ़ा रही है, ताकि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पूर्ण स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी कर सके।

पहली बार टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी

सूर्याकुमार यादव पहली बार एशिया कप में बतौर कप्तान उतरेंगें. इससे पहले उन्हें कभी भी इस मार्की टूर्नामेंट में कप्तानी का अवसर नहीं मिला है.ऐसे में उनका लक्ष्य आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भारत को खिताब जितवाकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाना होगा. इसके अलावा सूर्या परअतिरिक्त दबाव भी होगा, क्योंकि भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए मैदान पर उतरेगा।

दरअसल, साल 2023 का विश्व कप एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया था, जिसे भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। यानी अब भारतीय टीम इस साल खिताब की रक्षा करते हुए नजर आएगी। वहीं, सूर्या की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एशिया कप में भी सूर्या का बल्ला और कप्तान दोनों में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले।

पाकिस्तान के सामने होगी चुनौती

भारतीय टीम के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार यादव की असली परीक्षा भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान होने वाली है, क्योंकि इस हाई वोल्टेज मुकाबले में न सिर्फ खिलाड़ियों पर दबाव होता है, बल्कि उसे अतिरिक्त दबाव कप्तान के चेहरे पर देखने को मिलता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या इस दबाव में निखकर बाहर आते हैं या फिर बिखकर आते हैं।

वहीं, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मुकाबले से करेगी। जबकि 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जबकि 19 सितंबर को सूर्या की कप्तानी में भारत का सामना ओमान की टीम से होगा।

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस-शुभमन (उपकप्तान) की वापसी, बुमराह बाहर... एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान

Tagged:

team india Suryakumar Yadav bcci india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर