वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, मुंबई के इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी
Published - 22 Aug 2025, 05:07 PM | Updated - 22 Aug 2025, 05:20 PM

Table of Contents
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का 30 सितम्बर से लेकर 2 नवंबर के बीच भारत में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में 31 मैच खेले जाएंगे , जिसमे आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, पाकिस्तान के क्वालीफाई करने के बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा जहां पाकिस्तान अपने सभी मुक़ाबले श्रीलंका के कोलंबो के मैदान पर खेलेगा। इस बीच इंग्लैंड महिला टीम ने 2025 महिला वनडे विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं, जिसकी कमान मुंबई के इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी।
मुंबई की इस अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी ODI World Cup कमान
2025 वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में इंग्लैंड ने मुंबई की खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट को सौपी है। नैट साइवर-ब्रंट महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। साइवर-ब्रंट को अप्रैल 2025 में इंग्लैंड महिला टीम का सभी फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था और यह उनका बतौर कप्तान पहला आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा हैं। साइवर-ब्रंट इंग्लैंड की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और प्रभावशाली गेंदबाज़ी टीम को संतुलन देती हैं।
ODI World Cup में इंग्लैंड का इतिहास
वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में इंग्लैंड महिला टीम का इतिहास बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड महिला टीम ने अब तक चार बार क्रमश :1973,1993,2009 और 2017 ख़िताब अपने नाम किया था। हालांकि पिछले विश्वकप (2022 ODI World Cup) में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंची मगर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्वकप में इंग्लैंड अपने अनुभव और नए रणनीति के साथ विश्वकप में उतरेगी।
इस बार नैट साइवर-ब्रंट की कप्तानी में टीम को काफी उम्मीदें हैं , जिसकी नज़र इंग्लैंड को अपना पाँचवा विश्वकप जिताने पर होगी। इंग्लैंड चाहेगा की उसकी बल्लेबाज़ी शीर्ष क्रम से लेकर निचले क्रम तक मज़बूत रहे और गेंदबाज़ी विभाग में विपक्षी टीम पर दबाव डाला जा सके।
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी: ताबड़तोड़ शुरुआत से लेकर मज़बूत मिडिल ऑर्डर तक
इस विश्वकप (ODI World Cup) में इंग्लैंड के पास इस बार बल्लेबाज़ी में गहराई दिखाई देती है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टैमी ब्यूमोंट और डैनी वायट मौजूद हैं, जो तेज़ शुरुआत देने के लिए मशहूर हैं। मिडिल ऑर्डर में हीथर नाइट और कप्तान स्किवर-ब्रंट टीम को मजबूती देंगी। इसके अलावा ऐलिस कैप्सी और एमा लैम्ब जैसी युवा बल्लेबाज़ विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाने में सक्षम हैं।
गेंदबाज़ी में धार और गहराई का संतुलन लिए उतरेगी इंग्लैंड की टीम
गेंदबाज़ी की बात करें तो इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में संतुलित संयोजन रखा है। स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगी सोफी एक्लेस्टोन, जिन्हें मौजूदा दौर की सबसे घातक स्पिनरों में गिना जाता है। उनके साथ सारा ग्लेन और चार्ली डीन भी टीम की अहम कड़ी होंगी। तेज़ गेंदबाज़ी में लॉरेन बेल, इस्सी वोंग और लॉरेन फाइलर जैसे नाम शामिल हैं, जो शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने में माहिर हैं। इनके साथ ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स भी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं।
भारत में चुनौती बड़ी, लेकिन मौका खास
मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने टीम की घोषणा पर अपनी खुशी जाहिर की और विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने को एक बड़ा सम्मान बताया। उन्होंने कहा,
“विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना खेल जगत का सबसे बड़ा गौरव है और मैं टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद खुश हूँ। हर वैश्विक टूर्नामेंट की तरह यह भी एक कठिन परीक्षा होगी, लेकिन अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें तो किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं।”
एडवर्ड्स ने आगे कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम में अतिरिक्त स्पिनर चुना गया है। उन्होंने सारा ग्लेन की वापसी पर खुशी जताई और बताया कि इसका मतलब है कि केट क्रॉस, मैया बाउचियर और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स को जगह नहीं मिल पाई, जो उनके लिए निराशाजनक है।
डैनी की टीम में वापसी को उन्होंने खास बताया और कहा कि उनकी शानदार फॉर्म बल्लेबाजी को मजबूती और गहराई देगी। हीथर के साथ उनकी जोड़ी टीम के लिए बड़ी संपत्ति साबित होगी।
भारत में होने वाले टूर्नामेंट (ODI World Cup) को लेकर एडवर्ड्स ने कहा,
“भारत क्रिकेट खेलने के लिए बेहतरीन जगह है। वनडे विश्व कप हमारे खेल का शिखर है, जो हर चार साल में आता है। हम अपनी तैयारी शुरू करने और कुछ खास करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
30 सितम्बर से शुरू होने वाले विश्व कप में इंग्लैंड अपना पहला मुक़ाबला 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
2025 ODI World Cup में इंग्लैंड की टीम कुछ इस प्रकार हैं :
नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमॉन्ट, लॉरेन बेल, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ और डैनी वायट-हॉज।