वेस्टइंडीज T20I के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 3 मैच पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
Published - 26 Jul 2025, 09:10 AM | Updated - 26 Jul 2025, 10:23 AM

Table of Contents
West Indies T20 Series: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम जीत के लिए संघर्ष करती नजर आई है. इस बीच 23 जुलाई से शुरू हुए मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया.
सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज़ टी20 सीरीज (West Indies T20 Series) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें तीन मैच पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है.
West Indies T20 Series के लिए टीम का हुआ ऐलान
जहां एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीमित ओवर की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज़ दौरा करने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है. टी20 सीरीज (West Indies T20 Series) के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. हालांकि, इस दौरान तीन मैच पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है. इस खिलाड़ी ने 20 जुलाई को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
West Indies T20 Series से 31 वर्षीय खिलाड़ी को किया ड्राप
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 31 वर्षीय गेंदबाज़ सलमान मिर्ज़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाले इस गेंदबाज़ को तीन मैच में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला, जिसे भुनाने में कामयाब रहे. तीन पारियों में पांच की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए उनके हाथ सात विकेट झटकी.
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/20 रहा. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हसन अली को टी20 टीम (West Indies T20 Series) का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली है. शाहीन अफरीदी और फखर जमां को भी दोनों सीरीज में मौका मिला है.
चार महीने बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
शाहीन शाह अफरीदी को लगभग चार महीनो के बाद पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2025 में खेला था. इसके बाद से ही उन्हें टी20 में जगह नहीं मिल रही थी. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह जैसे सीनियर प्लेयर्स को टी20 सीरीज में चांस नहीं मिला है.
कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के साथ पाकिस्तानी टीम बदलाव के नए दौर से गुजर रही है, जिसके चलते इन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से पाकिस्तान टीम के लिए ये सीरीज बेहद जरूरी है.
West Indies टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम.
तारीख | मुकाबला | स्थान | समय (भारतीय समय) |
---|---|---|---|
31 जुलाई, गुरुवार | वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, पहला T20I | सेंट्रल ब्रावर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा | 01 अगस्त, सुबह 5:30 बजे |
2 अगस्त, शनिवार | वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, दूसरा T20I | सेंट्रल ब्रावर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा | 03 अगस्त, सुबह 5:30 बजे |
3 अगस्त, रविवार | वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, तीसरा T20I | सेंट्रल ब्रावर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा | 04 अगस्त, सुबह 5:30 बजे |
8 अगस्त, शुक्रवार | वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, पहला ODI | ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद | रात 11:30 बजे |
10 अगस्त, रविवार | वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, दूसरा ODI | ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद | रात 7:00 बजे |
12 अगस्त, मंगलवार | वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, तीसरा ODI | ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद | रात 7:00 बजे |
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर