वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 22 वर्षीय स्टार बैटर को मिला डेब्यू का मौका
Published - 26 Jul 2025, 10:38 AM | Updated - 26 Jul 2025, 10:57 AM

Table of Contents
West Indies Tour: टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रखने का प्लान बना रही है। हालांकि, भारतीय टीम ने इस मैदान पर जीत हासिल नहीं की है और मौजूदा परिस्थितियां देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि इस रिकॉर्ड के ब्रेक होने की उम्मीद भी कम ही है। इस सीरीज से टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत की है।
इंग्लैंड के बाद भारतीय टेस्ट टीम को वेस्टइंडीज (West Indies Tour) के साथ ही में व्हाइट जर्सी में सीरीज खेलनी है। इसी के बीच में वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें 22 साल के स्टार बल्लेबाज को भी डेब्यू का मौका मिला है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
West Indies Tour के लिए हुआ टीम का ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच में वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (West Indies Tour) के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हुआ है। यहां पर हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर जाना है।
जहां पर भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेल सकी है। जिसके लिए बोर्ड ने अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान किया है। जहां पर टी-20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा और वनडे टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान को मिली है। इस सीरीज में एक 22 साल के स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका भी दिया गया है।
22 साल के खिलाड़ी को West Indies Tour पर मिली जगह
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज को बोर्ड ने लिमिटेड ओवर सीरीज में मौका दिया है। 22 साल के स्टार प्लेयर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार परफॉर्म किया था। जिसके बाद अब उन्हें वनडे टीम में भी टीम में स्थान मिला है। हसन नवाज के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।
तीसरे मैच में ही जड़ा था शतक
हसन नवाज अपने शुरुआती दोनों मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे। लेकिन अपने तीसरे मैच में ही शतक लगा दिया था, जोकि पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज की ओर से जड़ा गया सबसे तेज शतक था। उन्होंने अब तक कुल 11 टी-20 इंटरनेशनल में 260 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी के साथ ही हाफ सेंचुरी भी शामिल है। यही वजह है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर सेलेक्टर्स ने टीम का हिस्सा बनाया है।
इसी के साथ ही हसन अली ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में भी अपना जौहर दिखाया था। इसी वजह से उनकी टी20 टीम और वनडे टीम में वापसी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह पहली बार पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। शाहीन अफरीदी और फखर जमां को भी दोनों स्क्वाड में मौका मिला है।
West Indies Tour के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम:
टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
Tagged:
West Indies Cricekt Team cricket news West Indies vs Pakistan WI vs PAKऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर