एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज की अगुवाई में इन 25 खिलाड़ियों को दिया मौका

Published - 05 Aug 2025, 08:50 AM | Updated - 05 Aug 2025, 08:55 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया के बहुचर्चित टूर्नामेंट एशिया कप 2025 की शुुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा, तो टीम इंडिया 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज को चयनकर्ताओं ने कप्तान बनाया है। खास बात यह है कि बोर्ड ने इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए कुल 25 खिलाड़ियों का चयन किया है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है और किसे बाहर का रास्ता दिखाया है।

KKR के बल्लेबाज को बनाया कप्तान

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 25 खिलाड़ियों की प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान केकेआर के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को बनाया है। बता दें कि, लिटन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है, जिसके चलके चयन समिति ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी टीम की कमान लिटन ही संभाल रहे थे, जिसमें बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। अब टीम लिटन की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी।

नूरुल हसन को मिला वापसी का मौका

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की 25 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड में शामिल किया गया है। हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 6 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

31 वर्षींय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2016 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें 46 मैच खेलने को मिले। लेकिन वह इस दौरान 16.48 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 445 रन ही बना सके, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 42 रन रहा। इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम से छुट्टी कर दी गई।

6 अगस्त से शुरु हो रहे कैंप में लेंगे हिस्सा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को जीतने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार बोर्ड किसी भी तरह की गलती दोराहने के मूड में नहीं है। इसी के चलते 6 अगस्त को मीरपुर में मौजूद एसबीएनसीएस कैंप में सभी खिलाड़ियों को रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

जबकि 15 अगस्त से स्किल प्रैक्टिस सत्र की शुरुआत होगी। वहीं, 20 अगस्त से सिलहट में कैंप शुरू होगा। बता दें कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बांग्लादेश को नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जो कि 30 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, दूसरा मैच 1 सितंबर को होगा तो 3 सितंबर को तीन मैच की श्रृंखला का आखिरी मैच खेला जाएगा।

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश का प्रीलिमिनरी स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।

नितीश रेड्डी हुए एशिया कप 2025 से बाहर, तो अपने ही खास चेले को कोच गंभीर देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

bangladesh cricket team india vs Bangladesh cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर