साउथ अफ्रीका के साथ T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान, 17 साल बाद इस शहर में खेला जाएगा मुकाबला
Published - 04 Aug 2025, 10:21 AM | Updated - 04 Aug 2025, 10:38 AM

Table of Contents
South Africa: साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने हाल ही में पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार एक ऐसे मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा, जहां बीते 17 साल से एक भी मैच आयोजित नहीं किया गया है। वहीं, यह मैच इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इस मैदान के करीब रहने वाले फैंस को अब दूसरे राज्यों की ओर प्रस्थान नहीं करना होगा।
बता दें कि, हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के साथ मिलकर त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लिया था। लेकिन फाइनल में उन्हें ब्लैक कैप्स के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब टीम का लक्ष्य आगामी मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां पूर्ण करने पर होगा।
टी20 सीरीज का शेड्यूल आया सामने
साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। श्रृंखला का पहला मुकाबला 10 अगस्त को डार्विन के मरारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, दूसरा मैच 12 अगस्त को इसी मैदान पर आयोजित होगा, जबकि तीसरे टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी की जिम्मेदारी कैजलिस स्टेडियम, केर्न्स को सौंपी गई है, जो कि क्वींसलैंड में स्थित है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका (South Africa) ने हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लिया था, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था।
जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 0-5 से हराकर एकतरफा श्रृंखला में विजय प्राप्त की थी। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं, जिसके बाद यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
17 साल बाद मिला मेजबानी का मौका
साउथ अफ्रीका (South Africa) बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला और दूसरा टी20 मुकाबला डार्विन के मरारा स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि 17 साल बाद इस मैदान को कोई इंटरनेशनल मुकाबला आयोजित करने की मेजबानी सौंपी गई है।
इससे पहले यहां आखिरी बार साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले गए थे। अब 2008 के बाद एक बार फिर डार्विन का मरारा स्टेडियम इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और डार्विन ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर डार्विन में क्रिकेट पर पूर्ण विराम क्यों लगाया गया था और इस मैदान को इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से वंचित क्यों रहना पड़ा था।
South Africa-ऑस्ट्रेलिया में होगी कांटे की टक्कर
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मिचेल मार्श की कप्तानी में 5-0 की ऐतिहासिक श्रृंखला जीती थी तो साउथ अफ्रीका (South Africa) ने त्रिकोणीय सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
वहीं, जून में खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी, जिसके बाद उम्मीद होगी कि ऑस्ट्रेलिया उस हार का बदला सीरीज में 3-0 की जीत के साथ लेना चाहेगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम क्या कमाल दिखाने में सफल रहती है क्योंकि इस बार प्रोटियाज बोर्ड ने युवा कंधों पर ऑस्ट्रेलिया में जीत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच शेड्यूल:
मैच | तारीख | स्थान | भारतीय समयानुसार |
पहला टी20 | 10 अगस्त, 2025 | TIO स्टेडियम, डार्विन | दोपहर 2:45 बजे |
दूसरा टी20 | 12 अगस्त, 2025 | TIO स्टेडियम, डार्विन | दोपहर 2:45 बजे |
तीसरा टी20 | 16 अगस्त, 2025 | कैजलीज़ स्टेडियम, कैर्न्स | दोपहर 2:45 बजे |
हार्दिक (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, कुलदीप, सिराज... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर