शार्दुल, सरफराज, दुबे, आयुष म्हात्रे.... वेस्टइंडीज सीरीज के बीच बोर्ड ने किया नई 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान
Published - 11 Oct 2025, 11:22 AM | Updated - 11 Oct 2025, 11:24 AM

Table of Contents
West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और यशस्वी जायसवाल के 175 रन की शानदार पारी की बदौलत 300 का आंकड़ा पार कर दिया है।
वहीं, वेस्टइंडीज (West Indies) टेस्ट सीरीज के बीच बोर्ड ने 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कप्तानी अब शार्दुल ठाकुर करते नजर आएंगे तो सरफराज खान, शिवम दुबे और आयुष म्हात्रे को भी दल में शामिल किया है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों पर बोर्ड ने भरोसा जताया है।
West Indies सीरीज के बीच शार्दुल ठाकुर को बनाया कप्तान
वेस्टइंडीज (West Indies) सीरीज के बीच मुंबई क्रिकेट संघ ने आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई टीम का ऐलान कर दिया है। एमसीए ने आगामी सत्र के लिए स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया है।
दरअसल, इससे पहले मुंबई के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नए संस्करण से पहले ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और एक खिलाड़ी के तौर पर प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जाहिर की थी।
एमसीए ने उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें कप्तानी के पद से मुक्त कर दिया था और शार्दुल को कप्तान बनाया है। बता दें कि, इससे पहले दलीप ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था।
इन खिलाड़ियो को मिली जगह
मुंबई क्रिकेट संघ ने आगामी सीजन के लिए भारतीय टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे और युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी स्क्वाड में शामिल किया है। जबकि पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वहीं, सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी एमसीए चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए चुना है।
श्रेयस अय्यर ने पीठ संबंधित समस्याओं के कारण लाल गेंद के खेल से ब्रेक लिया हुआ है, जिसके चलते उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 42 बार की चैंपियन मुंबई को ये खिलाड़ी मिलकर उनका 43वां खिलाड़ी जिताने में सफल होते हैं या फिर नहीं।
जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी मुंबई टीम
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के नए सीजन की शुरुआत मुंबई क्रिकेट टीम 15 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जबकि शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई की कप्तानी पहली बार करते नजर आएंगे।
इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे, सरफराज खान, मुशीर खान, तनुष कोटियन के प्रदर्शन पर सभी की नजरे रहने वाली हैं।
साथ ही जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज (West Indies)(West Indies) टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बनाने से चूक गए थे वह अब इस टूर्नामेंट के जरिए साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दल में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगे।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई टीम का स्क्वाड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस।
रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में मिल गया दिल्ली टेस्ट में भी मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर