जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने घोषित की 17 सदस्यीय टीम, एक भी IPL नहीं खेलने वाले इस स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी
Published - 28 Aug 2025, 12:41 PM | Updated - 28 Aug 2025, 12:52 PM

Zimbabwe: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में कुछ ही सप्ताह का समय बता है. उससे पहल सभी टीमें एक दूसरे के साथ टी20 प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. ताकि एशिया कप की तैयार बेहतर ढंग से की जा सके. वहीं एशिया कप से ठीक पहले टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लिए उड़ान भरेगी.
इस सीरीज की शुरुआथ 2 सितंबर होने जा रही है. ऐसे में क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के विरूद्ध खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने कप्तान के रूप में आईपएल में खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है.
Zimbabwe दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना पहला 13 सितंबर को बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले श्रीलंका को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर जाना है.
इस बीच दोनों टीमों (ZIM vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 17 दल का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए धाकड़ खिलाड़ियों को चुना है जो एशिया कप से पहले अपने अपनी फॉर्म तलाश सकते हैं.
इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार टी20 प्रारूप में मिली जगह
श्रीलंका और जिम्बाब्वे (ZIM vs SL) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज एशिया कप 2025 से ठीक पहले 3 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज के तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2 युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे के लिए पहली बार स्क्वाड शामिल किया है.
20 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज विशेन हलम्बगे (Vishen Halambage) को पहली बार श्रीलंका क्रिकट टीम में शामिल किया गया है. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में स्पिन ऑल राउंडर दुशान हेमंथा को मौका मिला है.
जिन्होंने साल 2023 में वनडे में डेब्यू किया था. वहीं 2 साल के बाद अब टी20 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की कोशिश रहेगी. चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे और भविष्य के लिए टीम में जगह पक्की करे
IPL 2025 में मुंबई का हिस्सा रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर टी20 सीरीज के लिए चारिथ असलंका (Charith Asalanka) को कप्तान के रूप में चुना गया है जो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. चारिथ असलंका IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा बने.
उन्हें कॉर्बिन बोश (Corbin Bosch) के रिप्लेसमेंट के रूप में प्लेऑफ़ राउंड से पहले टीम में शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके.
Zimbabwe के लिए श्रीलंका का स्क्वाड आया सामने
श्रीलंका टीम : चारिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कमिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, विशेन हालंबागे, दसुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, चमीका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, दुशन हेमंथा, माथीसा पथिराना, नुवान तुषारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो
श्रीलंका का ज़िम्बाब्वे दौरा 2025 — शेड्यूल (ODI & T20I)
मुकाबला | प्रारूप | तिथि | समय (हरारे स्थानीय) | स्थान |
---|---|---|---|---|
पहला मैच | पहला ODI | 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) | सुबह 9:30 बजे | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे |
दूसरा मैच | दूसरा ODI | 31 अगस्त 2025 (रविवार) | सुबह 9:30 बजे | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
तीसरा मैच | पहला T20I | 3 सितंबर 2025 (बुधवार) | दोपहर 1:30 बजे | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
चौथा मैच | दूसरा T20I | 6 सितंबर 2025 (शनिवार) | दोपहर 1:30 बजे | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
पांचवां मैच | तीसरा T20I | 7 सितंबर 2025 (रविवार) | दोपहर 1:30 बजे | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
Tagged:
Charith Asalankaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर