साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL 2025 खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को दिया मौका

Published - 26 Jul 2025, 07:01 AM

IPL 2025

South Africa : भारतीय टीम के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होने वाला है। दरअसल, 2025 में भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है तो इसके बाद टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप 2025 में भाग लेना है। जबकि, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम को सीरीज खेलनी है।

वहीं, अक्टूबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरा भी करना है, जहां दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इसी बीच साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट बोर्ड ने खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा रह चुके हैं।

South Africa ने किया टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों से काफी धमाकेदार रहा है। टीम ने हाल, फिलहाल में जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका सामना 26 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।

वहीं, इसी बीच प्रोटियाज बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाली 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। टीम का कप्तान एक बार फिर टेम्बा बावुमा को बनाया गया है, जिनकी कप्तानी में टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था। टीम ने कंगारुओं को हराकर पहला डब्ल्यूटीसी खिताब उठाया है। अब साउथ अफ्रीका (South Africa) की नजर ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर टी20 सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

IPL 2025 में खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को मौका

प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए आईपीएल (IPL 2025) में खेलने वाले 10 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इसमें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रियान रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश को मौका दिया है।

वहीं, सीएसके के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बल्ले से धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी साउथ अफ्रीका बोर्ड (South Africa Board) ने जगह दी है। वहीं, रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और पूर्व आरआर प्लेयर केशव महाराज को भी दल में शामिल किया गया है।

वहीं, आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम, सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर, खिताब विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी, आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL 2025) गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और इस साल दिल्ली के लिए आतिशी पारियां खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को भी बोर्ड ने साउथ अफ्रीका (South Africa) की16 सदस्यीय दल में शामिल किया है।

कब शुरू होगी सीरीज?

साउथ अफ्रीका (South Africa) अगले महीने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर पहले टी20 मैच की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। वहीं, दूसरा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 16 अगस्त को आयोजित होगा।

दोनों ही टीमें टी20 श्रृंखला को अपने नाम करने के लिए मैदान पर अपना शत-प्रतिशत देने वाली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उसी के गढ़ में हराना दक्षिण अफ्रीका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। प्रोटियाज को सीरीज अपने नाम करने के लिए सीनियर खिलाड़ी और युवा खिलाड़ी दोनों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।

वहीं, इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। श्रृंखला का पहला वनडे मैच 19 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरा 22 और तीसरा मैच 24 अगस्त को आयोजित होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए South Africa की टी20 टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन।

IPL में धमाल मचाने के बाद CSK के स्टार प्लेयर किस्मत चमकी, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए मिला डेब्यू का मौका

Tagged:

south africa cricket team IPL 2025 SA vs AUS cricket news Australia vs South Africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर