न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में बैन हुए इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Published - 24 Sep 2025, 01:30 PM | Updated - 24 Sep 2025, 11:35 PM

IPL

IPL: एशिया कप 2025 की गर्माहट के बीच क्रिकेट जगत में एक बड़ा ऐलान हुआ है। जहां भारतीय टीम आज अपना सुपर 4 का दूसरा मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी। वहीं इसी बीच न्यूजीलैंड दौरे के लिए व्हाइट-बॉल टीम का ऐलान की घोषणा हो चुकी है।

इस सीरीज में यह टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सबसे रोचक बात यह है कि टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है, जिसे इस साल IPL से बैन झेलना पड़ा था। अब वही खिलाड़ी इस टीम की वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आएगा। आइये जानते हैं कौन यह खिलाड़ी?

IPL से बैन होने वाले इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को सौंपी है, जिसका करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। कभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बैन झेल चुके हैरी ब्रूक ने वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया और अब इंग्लिश टीम का कप्तान बन गया है।

हाल के दिनों में ब्रूक ने सीमित ओवर क्रिकेट में लगातार रन बनाए और बोर्ड का भरोसा जीत लिया। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी दी है।

IPL से क्यों बैन हुए हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक को IPL 2025 और 2026 के लिए बैन कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम इंग्लैंड को प्राथमिकता देने के लिए मेगा नीलामी के बाद अपना नाम वापस ले लिया। IPL 2025 मेगा ऑक्शन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ब्रूक ने इंग्लैंड के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सीज़न पर ध्यान देने के लिए टूर्नामेंट से दूरी बनाई।

IPL संचालन परिषद के नए नियम के अनुसार, कोई भी विदेशी खिलाड़ी जो नीलामी में चुना जाए और सीजन शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध घोषित कर दे, उसे दो सीज़न के लिए प्रतिबंधित किया जाता है। यही कारण है कि हैरी ब्रूक को 2025 और 2026 के IPL सीज़न में खेलने की अनुमति नहीं मिली। ब्रूक ने कहा कि उन्हें प्रतिबंध का कोई पछतावा नहीं है और वे इंग्लैंड के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स को भी उनके विकल्प की तलाश करनी पड़ी।

जो रूट और जोफ्रा आर्चर की वापसी से मजबूत हुआ स्क्वॉड

इंग्लैंड के लिए इस सीरीज की सबसे बड़ी खुशखबरी रही दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी। रूट लंबे समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया है। दूसरी तरफ आर्चर चोटों के कारण दो एशेज सीरीज मिस कर चुके थे।

चयनकर्ताओं ने साफ किया है कि आर्चर का वर्कलोड मैनेज किया जाएगा और जरूरी नहीं कि वे हर मुकाबले में खेलें। टीम में ऑलराउंडर सैम करन, लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को भी शामिल किया गया है। युवा गेंदबाज सोनी बेकर, जिनका डेब्यू बेहद खराब रहा था, उन पर भी मैनेजमेंट ने भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया है।

पहली बार टी20 टीम में पहुंचे जैक क्रॉली

इंग्लैंड ने टी20 स्क्वॉड में बड़ा सरप्राइज देकर टेस्ट ओपनर जैक क्रॉली को जगह दी है। क्रॉली ने इस साल द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 280 रन बनाए और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनकी स्ट्राइक रेट और आक्रामक बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब उन्हें पहली बार इंग्लैंड की टी20 टीम में मौका मिला है।

क्रॉली के आने से इंग्लिश टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी। खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।

इन खिलाड़ियों को मिला आराम, साकिब महमूद चोटिल

इंग्लैंड बोर्ड ने खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान देते हुए कुछ अहम फैसले भी लिए हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, बल्लेबाज बेन डकेट और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज साकिब महमूद घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इसका फायदा अन्य युवा खिलाड़ियों को मिला है, जिन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। चयनकर्ताओं ने साफ किया है कि यह दौरा सिर्फ परिणाम के लिहाज से नहीं बल्कि भविष्य की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

इंग्लैंड की वनडे टीम (16 सदस्यीय)

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

इंग्लैंड की टी20 टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड।

ये भी पढ़ें: "हर टीम भारत को हराने का दम रखती है...", सुपर-4 में आते ही बांग्लादेश भी दे रहा गीदड़ भभकी, सूर्या को दी दे दी चेतावनी

Tagged:

eng vs nz ipl Harry Brook cricket news England vs New Zealand Asia Cup 2025

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के सीमित ओवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी संभाली है।

हैरी ब्रूक को IPL 2025 और 2026 के लिए बैन किया गया क्योंकि उन्होंने मेगा नीलामी में चुने जाने के बाद राष्ट्रीय टीम इंग्लैंड को प्राथमिकता देने के लिए IPL से दूरी बनाई। IPL नियमों के अनुसार, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद खुद को अनुपलब्ध घोषित करता है, तो उसे दो सीज़न के लिए प्रतिबंधित किया जाता है।