टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुख्य गेंदबाज हुआ बाहर
Published - 24 Sep 2025, 01:12 PM | Updated - 24 Sep 2025, 01:23 PM

Table of Contents
Test Series: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत भी इसी सीरीज से होगी। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।बोर्ड द्वारा ऐलान की गई इस 15 सदस्यीय टीम में मुख्य तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो लगातार टेस्ट में खेलता हुआ नजर आ रहा था। तो चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं...
Test Series के लिए टीम का हुआ ऐलान
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 21 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होने वाला है। इस सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ के स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होगी।
इस पूरी टेस्ट सीरीज (Test Series) में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी। आखिरी टेस्ट मैच 4 से 8 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके लिए अंग्रेजी टीम के दल का बोर्ड ने ऐलान कर दिया है।
Test Series के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई अहम खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को एंट्री भी दी गई है। तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह दी गई है। अब वह इस सीरीज में कितने टेस्ट मैच खेलेंगे फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। आर्चर के टीम में होने से इंग्लैंड का गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : आर अश्विन को BBL में खरीदने के लिए इन 4 फ्रेंचाइजियों ने लगाया जोर, आखिर में इस टीम ने मारी बाजी
क्रिस वोक्स Test Series से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को शामिल नहीं किया है। क्रिस वोक्स जो कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. यही वजह है कि उन्हें एशेज सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में क्रिस वोक्स बिल्कुल भी रिदम में नहीं दिखे थे। एक-एक विकेट लेने के लिए वह तरसते हुए दिखाई दिए थे. इसी वजह से इंग्लैंड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हैरी ब्रूक को बनाया गया टीम का कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में युवा धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्रूक इंग्लैंड की वनडे और T20 टीम की कप्तानी करते हैं और टेस्ट में उन्हें उप- कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं बेन स्टोक्स इस सीरीज में भी कप्तानी करते दिखाई देंगे।
बतौर टेस्ट कप्तान यह उनकी दूसरी एशेज सीरीज होगी. इस सीरीज में वह अपना जलवा जरूर दिखाना चाहेंगे।स्टोक्स की इंग्लैंड के लिए यह बतौर कप्तान आखिरी सीरीज भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया के कप्तान ने अचानक छोड़ी कैप्टेंसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उप-कप्तान) गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।