न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैच के लिए बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय दल का ऐलान, 8 IPL खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को दिया मौका
Published - 02 Sep 2025, 06:33 PM | Updated - 02 Sep 2025, 06:50 PM

Table of Contents
New Zealand Tour: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है। विराट कोहली, मिचेल स्टार्क और रोहित शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ी इस बार टी20 विश्वकप का हिस्सा नहीं होंगे।
लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड (New Zealand Tour) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आईपीएल खेलने वाले आठ खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस श्रृंखला के लिए टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand Tour) का दौरा करना है।
New Zealand Tour पर कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में है शामिल ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूजीलैंड दौरा (New Zealand Tour) करने वाली है, जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया हैं। फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मार्कस स्टोइनिस को ऑस्ट्रलियाई टीम में शामिल किया गया हैं , जबकि चोट से उबरे मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन और जेवियर बार्टलेट को लम्बे समय बाद टीम में चुना गया हैं।
एक साल बाद धाकड़ ऑल राउंडर की टीम में हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के धक्कड़ ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई हैं। फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टोइनिस टीम का हिस्सा बने हैं। 36 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी बार नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था।
उन्होंने पिछले एक साल से कोई सेंट्रल या स्टेट कॉन्ट्रैक्ट का करार नहीं किया हैं। उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया हो, लेकिन विश्व की टी20 लीग्स में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
स्टार्क और कमिंस टीम का हिस्सा नहीं
ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्स और पैट कम्मिंस इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। स्टार्क ने टी 20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं , अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे मुक़ाबले खेलते हुए नज़र आएंगे। स्टार्क 2027 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए वनडे क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने टी20I क्रिकेट से संन्यास लिया हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कम्मिंस भी चोट के चलते इस दौरे से बाहर रहेंगे। वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जबकि सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट साइड स्ट्रेन की चोट से उबर चुके हैं और न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) पर टीम में वापसी की हैं , उन्हें यह चोट जुलाई में वेस्टइंडीज सीरीज से पहले जमैका में ट्रेनिंग के दौरान लगी थी। वही तेज़ गेंदबाज़ नाथन एलिस अपने निजी कारणों के चलते इस दौरे से बाहर रहेंगे।
New Zealand Tour पर एलेक्स कैरी और आरोन हार्डी को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी और आलराउंडर आरोन हार्डी को इस दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। उन्होंने पिछले महीने खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। चोटिल खिलाड़ियों की वापसी के बाद इन दोनों को टीम में शामिल नहीं किया गया।
बता दे की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 1 अक्टूबर से टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैच माउंट माउंगानुई में आयोजित होंगे। यह मुक़ाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टी 20i सीरीज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं :
1 अक्टूबर 2025 - पहला टी20 - माउंट मॉनगनुई।
3 अक्टूबर 2025 - दूसरा टी20 - माउंट मॉनगनुई।
4 अक्टूबर 2025 - तीसरा टी20 - माउंट मॉनगनुई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम कुछ इस प्रकार हैं :
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा।
कीवियों के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, 14 में से 7 RCB के खिलाड़ियों को दी गई जगह
View this post on Instagram