ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 22 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

Published - 22 Jul 2025, 02:22 PM | Updated - 22 Jul 2025, 02:27 PM

Australia के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 22 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

Australia : टी20 विश्व कप 2026 का आगाज अगले साल फरवरी में शुरु होने की संभावना है. उससे पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ विश्व कप की तैयारियों के ध्यान में रखते हुए टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहेंगी. वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.

इस दौरे के लिए बोर्ड ने 22 वर्षीय युवा ऑल राउंडर पर भरोसा दिखाते हुए टीम की कमान सौंपी दी है. आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए किन 15 प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया गया है ?

Australia के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

टॉप एंड T20 सीरीज़ (Top End T20 Series) एक घरेलू प्रशिक्षण आधारित टी20 टूर्नामेंट है, जो ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उत्तरी हिस्से, खासकर डार्विन (Northern Territory) में खेला जाता है. इस टी20 सीरीज के माध्यम से स्थानीय खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने का यह एक शानदार तरीका है. जिसमें अधिकांश ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीमें हिस्सा लेती है.

वहीं टॉप एंड T20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जूनियर टीम (Pakistan Shaheens) का स्क्वाड सामने आ चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान शाहीन्स के लिए 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड शामिल किया है. जिसका ऑफिशियली ऐलान PCB ने वेबसाइट पर कर दिया गया है.

पाकिस्तान शाहीन्स

इंग्लैंड दौरे के बीच हुआ बड़ा ऐलान, 3 साल से बैन झेल रहे खिलाड़ी की वापसी के लिए बोर्ड ने भरी हामी

22 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मिली कैप्टेंसी

PCB ने टॉप एंड T20 सीरीज़ (Top End T20 Series) के लिए पाकिस्तान शाहीन्स (Pakistan Shaheens) की कमान 22 साल के मुहम्मद इरफान खान (Muhammad Irfan Khan) को सौंपी गई है. इस टी20 टूर्नामेंट में पाक टीम के लिए विदेशी दौरे पर कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि उन्हें कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है, हालांकि, उन्होंनेमियांवाली जिला अंडर-19 (Mianwali District Under‑19) टीम के लिए कप्तानी की है,

बता दें कि इरफान खान पाकिस्तान के लिए साल 2024 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्य किया. इस साल टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड के विरूद्ध पर्दापण का मौका मिला था.इस दौरान9 वनडे की 6 पारियों में 48 रन बनाए और 14 टी20 मैचों की 11 पारियों में 189 रन बनाए हैं. वहीं इस दौर पर उनकी पूरी कोशिश रहेगी धाकड़ बल्लेबाजी कर अलगे साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह पक्की की जाए.

पाकिस्तान शाहीन्स का 15 सदस्यीय स्क्वाड

पाकिस्तान शाहीन्स : मुहम्मद इरफान खान (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हैदर अली, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मुहम्मद गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, साद मसूद, मोहम्मद सलमान मिर्जा, शाहिद अजीज, उबैद शाह और यासिर खान

टीम प्रबंधन : गुलाम अली (मुख्य कोच), समी उल्लाह नियाज़ी (गेंदबाजी

कोच), मंसूर अमजद (क्षेत्ररक्षण कोच), मुहम्मद इब्राहिम (विश्लेषक) और मुहम्मद अलीम (फिजियो)

यहां जानें, पाकिस्तान शाहीन्स कब और किस टीम से भिड़ेगी

14 अगस्त - बनाम बांग्लादेश 'ए', टीआईओ स्टेडियम (स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे)

16 अगस्त – बनाम स्कॉर्चर्स, टीआईओ स्टेडियम (स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे)

18 अगस्त – बनाम रेनेगेड्स, टीआईओ स्टेडियम (स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे)

19 अगस्त – बनाम किंग्समेन, डीएक्ससी एरिना (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे)

20 अगस्त – बनाम स्ट्राइकर्स, डीएक्ससी एरिना (स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे)

22 अगस्त – नेपाल के विरुद्ध, डीएक्ससी एरिना (स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे)

24 अगस्त – सेमीफाइनल और फाइनल

यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, काव्या मारन के 3 चहेतों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम

Tagged:

Team Australia australia cricket news Top End T20 Series Pakistan Shaheens Muhammad Irfan Khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर