ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, LSG के इस मामूली से बल्लेबाज को सौंपी टीम की कप्तानी
Published - 02 Sep 2025, 10:57 AM | Updated - 02 Sep 2025, 11:18 AM

Table of Contents
Australia Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दौरे के सेलेक्शन से पहले भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा है। तमाम स्टार क्रिकेटर्स ने फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है। जहां पर टीम इंडिया टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) टी-20 सीरीज के लिए बोर्ड ने 14 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जहां पर टीम की कप्तानी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी को सौंप दी है। ये बल्लेबाज आगामी सीरीज में कप्तानी करता नजर आएगा।
ये भी पढ़ें- Australia सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने वापस लिया अपना नाम
Australia टी-20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच में अक्टूबर की शुरुआत में तीन टी-20 मैचों की छोटी सी श्रृंखला खेली जानी है, जिसकी शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। सीरीज का पहला मैच एक अक्टूबर, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाना है। ये सभी मैच माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की ओर से 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है।
LSG का ये खिलाड़ी करेगा Australia Team की कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है। 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 73 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने टी-20 में 1799 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे। जहां पर उन्होंने 163 के स्ट्राइक रेट से पूरे सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 13 मैचों में 627 रन बना डाले थे, इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। उनके आईपीएल करियर को देखें, तो उन्होंने 55 मैचों में 1292 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगाया है और 37 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की हुई टीम में वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की वापसी कराई गई है। स्टोइनिस करीब 9 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम से बाहर रखे। स्टोइनिस की वापसी से उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने खिलाड़ी को अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के मद्देनजर टीम में स्थान बनाने का मौका दिया है।
उनके साथ ही मिच ओवन और मैथ्यू शॉर्ट को भी टीम में स्थान मिला है। वहीं, नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन को टीम से बाहर किया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस सीरीज के बाद में भारतीय टीम के साथ सीरीज की मेजबानी करनी है। जहां पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज टीम इंडिया से पहले कंगारुओं के लिए तैयारी का अच्छा मौका देगी।
न्यूजीलैंड- Australia के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान |
1 अक्टूबर, बुधवार | न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20I | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
3 अक्टूबर, शुक्रवार | न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20I | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
4 अक्टूबर, शनिवार | न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20I | बे ओवल, माउंट माउंगानुई |
Australia Team की टी-20 स्क्वाड-
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेस. मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर