क्रिकेट प्रेमी आई IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके लिए BCCI पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. वैसे इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन बेहद खास होने जा रहा है. क्योंकि आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर बीसीसीआई कुछ नया करना चाहेगा. लेकिन इससे पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि BCCI ने क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा देने का मन बना लिया है.
PL 2023 से पहले BCCI ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी
आईपीएल 2023-27 के टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने आईपीएल के टीवी और Viacom18 समूह ने डिजिटल राइट्स जीते हैं. जिन पर IPL 2023 के 16वें सीजन के सभी मैचों का प्रसारण किया जाएगा. लेकिन इससे पहले जियो (JIO) के मेंबर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है.
जियो (JIO) ने IPL 2023 के सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI कि मांग कि थी कि उन्हें भी आईपीएल मैच टेलिकास्ट करने कीपरमिशन दी जाए. वहीं E4M की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने जियो की इस अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें (4K VIDEO) में IPL के मैच दिखाने अनुमति दे दी है.
The BCCI has approved Jio's request to telecast IPL in 4K resolution. (Reported by E4M).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2023
जियो टीवी और जियो सिनेमा के दर्शक फ्री में उठा सकते हैं लुफ्त
फैंस मोबाइल पर हमेशा से ही आईपीएल के मैच का लुफ्ट फ्री में उठाने किए काफी क्रेजी रहते हैं. बता दें कि डिजिटल के राइट्स अब हैं वायकॉम 18 के पास जिसके डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं वूट, जियो टीवी और जियो सिनेमा के पास है. ऐसे मं दर्शक आईपीएल का मजा जियो सिनेमा पर फ्री में उठा पाएंगे.
आईपीएल का प्रसारण 11 भाषाओं में उठाएंगे, जिसमें भोजपुरी, तमिल और बंगाली भी शामिल है. इसके लिए एक बात और है कि यह सुविधा सिर्फ जियो के दर्शकों के लिए ही नहीं होगी बल्कि सभी के लिए उपलब्ध होगी.
#e4mexclusive: @reliancejio to stream IPL for free in 11 regional languages
— exchange4media group (@e4mtweets) January 10, 2023
The app is expected to sell inventory, not on impressions but as 10-second slots, the way it is sold on TV#firstone4m #marketing #advertising #IPL2023 #Jiohttps://t.co/RT9opUvnFA
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को LIVE मैच में इस खूबसूरत हसीना ने किया प्रपोज, शादी की तैयारी कर पहुंची थी स्टेडियम