IPL 2023 से पहले BCCI ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में यहां किया जाएगा लाइव प्रसारण 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 से पहले BCCI ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में यहां किया जाएगा लाइव प्रसारण 

क्रिकेट प्रेमी आई IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके लिए BCCI पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. वैसे इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन बेहद खास होने जा रहा है. क्योंकि आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर बीसीसीआई कुछ नया करना चाहेगा. लेकिन इससे पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि BCCI ने क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा देने का मन बना लिया है.

PL 2023 से पहले BCCI ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

IPL 2023

आईपीएल 2023-27 के टीवी और डिजिटल राइट्स अलग-अलग कंपनी को मिले हैं. Star Sports ने आईपीएल के टीवी और Viacom18 समूह ने डिजिटल राइट्स जीते हैं. जिन पर IPL 2023 के 16वें सीजन के सभी मैचों का प्रसारण किया जाएगा. लेकिन इससे पहले जियो (JIO) के मेंबर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है.

जियो (JIO) ने IPL 2023 के सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI कि मांग कि थी कि उन्हें भी आईपीएल मैच टेलिकास्ट करने कीपरमिशन दी जाए. वहीं E4M की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने जियो की इस अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें (4K VIDEO) में IPL के मैच दिखाने अनुमति दे दी है.

जियो टीवी और जियो सिनेमा के दर्शक फ्री में उठा सकते हैं लुफ्त

publive-image

फैंस मोबाइल पर हमेशा से ही आईपीएल के मैच का लुफ्ट फ्री में  उठाने किए काफी क्रेजी रहते हैं. बता दें कि डिजिटल के राइट्स अब हैं वायकॉम 18 के पास जिसके डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं वूट, जियो टीवी और जियो सिनेमा के पास है. ऐसे मं दर्शक आईपीएल का मजा जियो सिनेमा पर फ्री में उठा पाएंगे.

आईपीएल का प्रसारण 11 भाषाओं में उठाएंगे, जिसमें भोजपुरी, तमिल और बंगाली भी शामिल है. इसके लिए एक बात और है कि यह सुविधा सिर्फ जियो के दर्शकों के लिए ही नहीं होगी बल्कि सभी के लिए उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को LIVE मैच में इस खूबसूरत हसीना ने किया प्रपोज, शादी की तैयारी कर पहुंची थी स्टेडियम

bcci इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड IPL 2023 आईपीएल 2023