वनडे और टी-20 के बाद अब इस खिलाड़ी से गई टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी, इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले BCCI ने जारी किया नया फरमान!
Published - 05 May 2025, 02:27 PM | Updated - 05 May 2025, 02:28 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले 1 साल से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर काफी स्टीक दिख रही है. एक बाद एक बड़े फैसले लिए हैं. टेस्ट प्रारूप में बने रहने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया था. जिसकी वजह से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने BCCI की बात नहीं मानी थी. जिसकी वजह से उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था.
खैर! दोनों खिलाड़ियों आगामी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक दिग्गज खिलाड़ी को बोर्ड ने बड़ा झटका दिया है टी20 में कप्तानी छिनी जाने के बाद टेस्ट प्रारूप में कप्तानी नहीं दी जाएगी. चलिए आपको बताते इस रिपोर्ट में उस खिलाड़ी के बारे में..
BCCI ने इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया बड़ा झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर ना है. इस सीरीज से पहले माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
लेकिन, जस्सी की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है. एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के सुत्रों के मुताबिक कार्यभार प्रबंधन के कारण जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर टीम इंडिया की कोई नेतृत्व भूमिका दिए जाने की संभावना नहीं है.
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1919209792712724676
बोर्ड अपने प्रीमियम गेंदबाज पर नहीं डालना चाहता अधिक बोझ
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रीमियम तेज गेंदबाजों में एक हैं. उनका टीम में बने रहना है भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है. बुमराह इस समय भारत नहीं विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में एक हैं. वहीं माना जा रहा था कि BGT 2025 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी आराम दिया जा सकता है.
लेकिन, बीसीसीई फिलहार कप्तान बदलने के मूड में नहीं है. रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. जसप्रीत बुमराह के लीड करने के कोई चांस नहीं दिख रहे हैं.इसके पीछे कारण यह कि बोर्ड बुमराह पर अधिक बोझ नहीं डालना चाहते हैं.
उनका वर्कलोड मैनेज करने की वजह से फुल टाइम टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जा सकता है. बुमराह जैसे तेज गेंजबाद के लिए 5 टेस्ट खेलना संभव नहीं है. क्योंकि, महीने भर चलने वाली सीरीज में उन्हें 1 या 2 टेस्ट में आरान दिया जा सकता है. अगर, उन्हें टेस्ट का कप्तान नियुक्त किया जाता है तो उन्हें कप्तान के रू में बाहर नहीं रखा जा सकता है. जिसकी वजह से BCCI बुमराह को कप्तान बनाकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
Tagged:
bcci jasprit bumrah Ind vs Eng