24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को हुआ कैंसर, शोक में पूरा क्रिकेट जगत

Published - 25 Aug 2025, 07:09 PM | Updated - 25 Aug 2025, 07:38 PM

Cricket

Cricket: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसने न जानें कितने ही क्रिकेट के खिलाड़ियों को हमसे छीन लिया है। वेस्टइंडीज के पूर्व घातक तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सलीम दुर्रानी, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ​​फ्रेड ट्रूमैन​ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, अब 24 साल से ज्यादा रन बना चुके एक और बल्लेबाज को इस गंभीर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे पूरे क्रिकेट (Cricket) जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ी के चाहने वाले लगातार उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं, तो उनके साथ खेल चुके खिलाड़ी भी लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

ये खिलाड़ी रह चुका है कैंसर का मरीज

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) हैं। माइकल आज से 10 साल पहले 23 अगस्त 2015 को इंटनेशनल क्रिकेट (Cricket) से संन्यास ले चुके हैं। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनाने वाली कंगारू टीम को लीड माइकल क्लार्क ही कर रहे थे।

मगर एक समय ऐसा भी था, जब इस दिग्गज खिलाड़ी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। क्लार्क पहली बार साल 2006 में त्वचा कैंसर की गिरफ्त में आए थे। लेकिन उनकी जागरुता के कारण उन्होंने इसका तुरंत इलाज करवा लिया था।

जबकि साल 2019 में क्लार्क ने आखिरी बार माथे पर कैंसर का ऑपरेशन करवाया था, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद तब एक पोस्ट करके दी थी। उस समय क्लार्क ने लिखा था कि "एक और दिन, मेरे चेहरे से एक और त्वचा कैंसर काट दिया गया. युवा यह सुनिश्चित करें कि आप सूर्य से खुद को बचाने के लिए सभी सही चीजें कर रहे हैं।"

अब लोगों को कर रहे जागरुक

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझने और जंग जीतने के बाद अब पूर्व क्रिकेट (Cricket) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान त्वचा कैंसर के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं, और इस बीमारी के संकेत मिलते ही तुरंत डॉक्टरों के पास जाने की सलाह दे रहे हैं। माइकल क्लार्क ने उस समय डेली मेल पर कैंसर को लेकर संदेश देते हुए कहा कि,

''कि ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों और महिलाओं को अपनी त्वचा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है, विशेष रूप से उन जगहों पर जहां दिखना मुश्किल होता है, और अपने शरीर से परिचित होने की जरूरत है।"

बता दें कि, स्कीन कैंसर की वजह से पूर्व कप्तान रिची बेनो का अप्रैल 2015 में निधन हो गया था। बेनो ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 टेस्ट मैच खेले थे, जबकि एक समय वह सबसे सफल कमेंटेटर भी रह चुके थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी त्वचा के कैंसर से जूझ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए 17 सदस्यीय टीम आई सामने, विराट-रोहित-जसप्रीत की वापसी, तो अय्यर-संजू का कटा पत्ता

Cricket करियर में बना चुके हैं 24 हजार से ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह दिया था। जबकि क्लार्क का नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तानों में लिया जाता है। 44 वर्ष के क्लार्क जितने बेहतरीन कप्तान थे, उससे कई बेहतर वह एक टॉप ऑर्डर (Cricket) बल्लेबाज थे।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट मैचों में 8643 रन बनाए थे, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल थे। जबकि 245 वनडे मैचों में उनके नाम 7981 रन दर्ज है, और इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं। पूर्व कप्तान ने 34 इंटरनेशनल टी20 मैचों (Cricket) में 488 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है।

वहीं, माइकल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 188 मैच खेले थे, जिसमें 13826 रन, 313 लिस्ट ए मैचों में 9905 रन, और 46 टी20 मैचों में उन्होंने 737 रन बनाए थे। यानी माइकल क्लार्क ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में सभी प्रारूपों को मिलाकर 24 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

श्रेयस (कप्तान), यशस्वी, ध्रुव IN, बुमराह-गिल-ऋषभ-जडेजा बाहर.... वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स

Tagged:

Michael Clarke cricket news AUSTRALIA CRICKET Michael Clarke Cancer Michael Clarke Skin Cancer
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप माइकल क्लार्क की कप्तानी में ही जीता था और उसी साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम कप्तानों की श्रेणी में शामिल माइकल क्लार्क, कंगारू टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने लिस्ट ए, प्रथम श्रेणी और टी20 मिलाकर कुल 24 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

माइकल क्लार्क को त्वचा का कैंसर था, जो आखिरी बार साल 2019 में सामने आया है। अब क्लार्क इस कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक को सचेत करने की भूमिका निभाते नजर आते हैं।