60 शतक और 100 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज ने ली अंतिम सांसें, खत्म हुआ क्रिकेट जगत का एक युग

Published - 18 Aug 2025, 01:42 PM | Updated - 18 Aug 2025, 02:06 PM

60 शतक और 100 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज ने ली अंतिम सांसें, खत्म हुआ Cricket जगत का एक युग

Tagged:

cricket australia cricket team cricket news Bob Simpson bob simpson death Bob Simpson career
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और कोच रहे हैं। उनका पूरा नाम रॉबर्ट बैजेट सिम्पसन था।

साल 2010 में ICC Hall of Fame बने.खिलाड़ी के रूप में उनकी 311 रन की ट्रिपल सेंचुरी लगाई .जबकि कोच के रूप में 1987 वर्ल्ड कप और 1995 WI सीरीज़ जीत दर्ज की।