VIDEO: मांकाडिंग होने के बाद बुरी तरह बौखलाया बल्लेबाज़, गुस्से में फेंक दिया बल्ला और जमकर काटा बवाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: मांकाडिंग होने के बाद बुरी तरह बौखलाया बल्लेबाज़, गुस्से में फेंक दिया बल्ला और जमकर काटा बवाल

VIDEO: Mankading होने के बाद बुरी तरह बौखलाया बल्लेबाज़, गुस्से में फेंक दिया बल्ला और जमकर काटा बवाल ∼

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर माकंड करके बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह भेजने का ट्रेंड दिन-प्रतिदिन काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. किसी भी स्तर की क्रिकेट में यह चलन काफी तेज़ी के साथ फैलता जा रहा है. आमतौर पर मांकड आउट होना इंटरनेशनल क्रिकेट मे देखते रहते हैं. और एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गेंदबाज़ बल्लेबाज़ को नॉन स्ट्राइक एंड पर ही आउट कर देता है जिसके बाद बल्लेबाज़ काफी गुस्सा करता है और ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती है.

तेज़ी से वायरल हो रही है वीडियो

publive-image

गौरतलब है कि इस वीडियो की चर्चा चारों ओर हो रही है. वीडियो में तस्मानिया का बल्लेबाज़ नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा रहता है. और बॉलर अपनी बॉल को डालने के लिए तैयार होता है जिसके बाद वह बल्लेबाज़ को माकंड तरीके से आउट कर पवेलियन लौटा देता है. हालांकि आउट होने के बाद इस बल्लेबाज़ का गुस्सा देखने लायक रहता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को अब तक 3.60 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है.

गुस्सा देख हर कोई हुआ हैरान

दरअसल अपांयर के फैसले के बाद बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन की ओर बढ़ता है इसके बाद वह अपने बल्ले को फेक देता है और बाद में अपने ग्लव्स को भी फेंक देता है. मैदान पर उस बल्लेबाज़ का गुस्सा देख हर कोई दंग रह जाता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.

फॉक्स Cricket ने साझा किया वीडियो

दरअसल इस वीडियो के फॉक्स क्रिकेट (Cricket) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है, लोग जमकर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नज़र आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने एक नियम में बदलाव किया था जिसके बाद गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ को माकंड आउट कर सकता है.

यह भी पढ़े: VIDEO: ‘ई साला कप नामदे’, डी विलियर्स ने RCB को भारतीय भाषा में दिया जीत का गुरुमंत्र, सुनकर कोहली भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

cricket