ऑस्ट्रेलियंस की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर 18 रन पर OUT, नीचे के 8 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन
Published - 28 Sep 2025, 08:46 AM | Updated - 28 Sep 2025, 08:59 AM

Table of Contents
Australia: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। क्रिकेट के खेल में किसी को नहीं पता कि अगली गेंद पर क्या होने वाला है। कई ऐसे मैच होते हैं जो अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का हिस्सा तो नहीं होते लेकिन अपनी छाप छोड़ जाते हैं और यादगार बन जाते हैं।
एक ऐसा ही मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के बीच खेला गया था और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी मजबूत टीम सिर्फ 18 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। तो चलिए उस मुकाबले के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।
कब खेला गया था Auatralia और एमसीसी के बीच मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया बनाम मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब के बीच 1896 में एक टूर टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एमसीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। एमसीसी की ओर से इस मुकाबले में एई स्टोडार्ट ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा एस जैक्सन ने 51 रन बनाए। जॉर्ज गन ने भी 39 रनों का अहम योगदान इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए दिया।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की ओर से गेंदबाजी में ह्यूज ट्रंबल ने 84 रन देकर 6 सफलता इस मुकाबले में हासिल की तो वहीं टॉम मेकिबिन ने 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। एमसीसी की पारी 219 रन पर सिमट गई।
सिर्फ 18 रनों पर ऑल आउट Australia
एमसीसी ने पहली पारी में 219 रन तो बना दिए लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की हालत तो पहली पारी में ही पतली हो गई। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में एमसीसी के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आ रहे थे और टीम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका था। कुल मिलाकर 7 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। इस 18 रनों के लक्ष्य में सर्वाधिक योगदान जेम्स केली का था जिन्होंने 8 रन बनाए थे। वो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज थे। उनके अलावा हैरी ट्रॉट ने सर्वाधिक 6 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का यह सबसे बुरा पतन था।
यह भी पढ़ें : ASIA CUP फाइनल को ही बॉयकॉट कर रहा पाकिस्तान, इस वजह से PCB उठा रहा बड़ा कदम
एमसीसी के गेंदबाज ने बिना रन दिए लिए 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में एमसीसी की गेंदबाजी ने तूफान ला दिया। जे.टी. हर्न ने 5-0 के अविश्वसनीय स्पेल से 5 विकेट लिए, जबकि आर.डब्ल्यू. पॉघर ने 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब रही, एक बल्लेबाज ने 8 रन बनाए, लेकिन ज्यादातर 0 या 4-6 रन बनाकर आउट हो गए। एक खिलाड़ी बीमार होने की वजह से बल्लेबाजी करने ही नहीं आ सका और अनुपस्थित रहा।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) 22 ओवर में 18 रन पर सिमट गया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में यह उनका अब तक का सबसे कम स्कोर भी साबित हुआ। इससे पहले किसी ने भी इस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खेमे से नहीं देखा था।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की हुई हार
एमसीसी के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 रनों पर ऑल आउट होने के बाद फॉलो-ऑन खेल रही थी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हाल कुछ इसी तरह का रहा और ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 183 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 76 रन जो डार्लिंग ने बनाए। इसके अलावा चार्ल्स ईडी ने 42 रनों की पारी खेली।
एमसीसी की टीम की ओर से दूसरी पारी में जैक हरनी ने 73 रन देकर 9 सफलता हासिल की। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत एमसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 18 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि यह कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं था बल्कि एक टूर का मुकाबला था। लेकिन इसके बावजूद इतिहास के पन्नों में यह मुकाबला हमेशा के लिए दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें : सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले 16 खिलाड़ियों के नाम तय
Tagged:
Team Australia australia cricket news MCC AUS vs MCC