एशिया कप 2025 में फिर भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंदी, इस तारीख को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुक़ाबला

Published - 26 Jul 2025, 05:06 PM | Updated - 26 Jul 2025, 05:10 PM

एशिया कप 2025 में फिर भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंदी, इस तारीख को खेला जाएगा IND vs PAK का महामुक़ाबला

IND vs PAK : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत इस सितंबर में होने की संभावना है. उससे पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर काफी माथा-पच्ची देखने को मिली. वहीं अब लंबे समय से विवादों और राजनीतिक टकराव के बीच एक गुड़ न्यूज सामने आई है.

दोनों देशों से क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2025 में एक दूसरे से क्रिकेट मैच खेलती हुई नजर आएंगी. आइए आपको बताते हैं कि चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच कब और कहां भिड़ंत होगी ?

एशिया कप 2025 में IND vs PAK के बीच इस दिन होगा मैच

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. भारत से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की आवाजें उठने लगी थी. सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने की बात कह डाली थी. लेकिन, अब धीरे- धीरे गाड़ी पटरी पर लौटती दिख रही है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच समीकरण बन रहे हैं. फैंस को अब इन दोनों टीमों का मैच देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि, क्रिजबज की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर एक साथ खेलती हुई नजर आ सकती है.

सूर्या (कप्तान), यशस्वी, अभिषेक, संजू, हार्दिक, रिंकू ... UAE में आयोजित एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

एक ही ग्रुप में होगी IND vs PAK की टीमें

एसीसी (ACC) की मीटिंग के बाद यह अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है. तो फैंस को दोनों टीमों के बीच 1 नहीं बल्कि 3 बार हाइवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.

बता दें कि लीग मैच में दोनों टीमें आमने सामने होगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स में एक मैच देखने को मिल सकता है. अगर, दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचती है तो तीसरा मैच खिताबी मैच के रूप में देखने को मिल सकता है.

1 से 2 दिन में हो सकता है शेड्यूल का ऐलान

मानों ऐसा लगता है कि लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सारे विवादों को झट से सुलझा लिया है. गुरुवार को ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया. इस दौरान सभी अड़चनें दूर कर लिया गया है.

बता दें कि एशिया कप 2025 जो लंबे समय से विवादोंऔर बहसों में घिरा रहा है, लेकिन, अब सभी चीजे सामान्य होती दिख रही है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट्स के मुताबित कार्यक्रम की घोषणा अगले 24-48 घंटों में हो सकती है या फिरशनिवार (26 जुलाई) से पहले ही हो जाने की संभावना है.

इस बार ये 8 टीमें होगी एशिया कप 2025 का हिस्सा

  • भारत
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • पाकिस्तान
  • श्रीलंका
  • यूएई
  • ओमान
  • हांगकांग

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के बीच हुआ बड़ा ऐलान, ऋषभ पंत की टीम ने बदला अपना नाम

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK PCB Pakistan Cricket Team india vs pakistan ACC Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर