इंग्लैंड दौरे के बीच होगा ऐलान, टीम इंडिया को मिलेगा नया ODI कप्तान

Published - 11 Jul 2025, 02:22 PM | Updated - 11 Jul 2025, 02:44 PM

Team India

Team India : शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेल रही है। इस मैच में इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहले दिन की खेल समाप्ति तक स्कोर बोर्ड पर 251/4 का स्कोर खड़ा कर लिया।

अंग्रेजों को पहले दिन 251 रन तक पहुंचाने में पूर्व कप्तान जो रूट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने चौथे नंबर बैटिंग करते हुए 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब खेल के दूसरे दिन वह अपने शतक से मात्र एक रन दूर हैं, जिसे वह जल्द पूरा करना चाहेंगे।

इस टेस्ट मैच के बीच ही भारतीय वनडे टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी हो गया है। इस बार एकदिवसीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा नहीं बल्कि, नए कप्तान के कंधों पर सौंपी गई है।

इंग्लैंड के बाद यहां जाएगी Team India

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज की समाप्ति 4 अगस्त को अंतिम टेस्ट के साथ होगी, जो द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। ये हाई वोल्टेज मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा। जबकि इस श्रृंखला की समाप्ति के तुरंत बाद ही टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग ले सकती है।

दरअसल, भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश के दौरा करना था, लेकिन बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से यह दौरा स्थगित कर दिया है और अगले साल सितंबर 2026 तक टाल दिया है।

ऐसे में भारतीय खिलाड़ी अगस्त में फ्री रहेंगे और श्रीलंका में इस साल श्रीलंका प्रीमियर लीग का आयोजन नहीं होगा, जिसके चलते इस सीरीज का आयोजन दोनों बोर्ड्स मिलकर करवा सकते हैं। हालांकि, अभी दोनों देशों के बीच फिलहाल इस सीरीज को लेकर बातचीत जारी है, जिसका निष्कर्ष जल्द निकाला जा सकता है।

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कप्तानी!

बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड्स के बीच सहमति बनने के बाद वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान रोहित शर्मा की बजाय 25 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज (वनडे मैचों में) शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, शुभमन को रोहित शर्मा के टेस्ट रिटारयमेंट के बाद टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।

इंग्लिश दौरे पर उनका प्रदर्शन न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी में भी शानदार रहा है। वहीं, शुभमन फिलहाल वनडे टीम के उप कप्तान हैं, जबकि बीसीसीआई उन्हें श्रीलंका दौरे पर फुल टाइम टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, रोहित को श्रीलंका दौरे के लिए बतौर बल्लेबाज चुना जा सकता है, अगर वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने में दिलचस्पी दिखाते हैं।

भारत (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।

T20I का संभावित शेड्यूल:

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी2010 अगस्त 2025पल्लेकेले (कैंडी)
दूसरा टी2013 अगस्त 2025पल्लेकेले (कैंडी)
तीसरा टी2016 अगस्त 2025आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)

वनडे का संभावित शेड्यूल:

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे19 अगस्त 2025आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)
दूसरा वनडे22 अगस्त 2025गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम
तीसरा वनडे25 अगस्त 2025पल्लेकेले (कैंडी)

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान का नाम आया सामने, रोहित नहीं 25 वर्षींय स्टार बल्लेबाज को सौंपी जाएगी कप्तानी

Tagged:

team india ENG vs IND India vs Sri Lanka cricket news Team India's tour of Sri Lanka
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर