ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, रेप के आरोप में जेल की सजा काट चुके आरोपी को मौका

Published - 06 Aug 2025, 01:20 PM | Updated - 06 Aug 2025, 01:26 PM

Australia T20I Series

Australia T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक श्रृंखला दो-दो की बराबरी पर समाप्त हो चुकी है। पूरी सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा साफतौर पर देखने मिला था। पूरी सीरीज में युवा कप्तान शुभमन गिल के बल्ले का शोर देखने को मिला तो मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पिच पर संघर्ष करते नजर आए थे।

सिराज ने पूरी सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाए। जबकि अब टीम स्वदेश लौट चुकी है, तो ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Australia T20I Series) के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

हैरानी की बात यह है कि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जो रेप जैसे गंभीर आरोप में जेल की सजा काट चुका है। मगर बोर्ड ने इसके बावजूद खिलाड़ी को टी20 सीरीज में मौका दिया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वह खिलाड़ी, जिसे बोर्ड ने गंभीर आरोपों के बाद भी स्क्वाड में शामिल किया है।

दुष्कर्म के आरोपी को भी मिली स्क्वॉड में जगह

ऑस्ट्रेलिया में 14 अगस्त से शुरू हो रही टी20 सीरीज (Australia T20I Series) के लिए नेपाल क्रिकेट संघ ने 16 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस टीम की बागडोर चयनकर्ताओं ने युवा धाकड़ बल्लेबाज रोहित पौडेल के कंधों पर सौंपी है, तो उप कप्तान का कार्यभार दीपेंद्र सिंह ऐरी को सौंपा है।

वहीं, नेपाल क्रिकेट संघ ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Australia T20I Series) के लिए लेग स्पिनर संदीप लमिछाने को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है, जिसपर दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लग चुका है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें संघ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (Australia T20I Series) के लिए चुना गया है।

संदीप पर साल 2022 में रेप का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद उनपर नेपाल क्रिकेट संघ ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्हें जेल की सजा भी सुनाई गई थी। मगर अब वह इंटरनेशनल दौरा करने के लिए तैयार हैं।

कोर्ट ने किया था बरी

नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लमिछाने पर जब यह गंभीर आरोप लगाया गया था, उस वक्त वह नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। लेकिन आरोपों के बाद उन्हें कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। दरअसल, 18 साल की एक लड़की ने संदीप पर होटल में रेप करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद दिसंबर 2023 में संदीप को निचली कोर्ट ने दोषी करार दिया था और जनवरी 2024 में उन्हें 8 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, इनके बाद संदीप ने पाटन हाई कोर्ट में गुहार लगाई जहां उन्हें रेप के मामलों से बरी कर दिया। आरोपों से बरी होने के बाद संदीप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की है।

Australia T20I Series में ऐसी है नेपाल की टीम

ऑस्ट्रेलिया में 14 अगस्त से शुरू हो रही टॉप एंड टी20 सीरीज (Australia T20I Series) के लिए नेपाल टीम ने हाल ही में अपनी 16 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। नेपाल के अलावा इस सीरीज में 11 अन्य टीमें भी भाग लेंगी, जिसमें बांग्लादेश ए और पाकिस्तान ए की टीमें भी शामिल है। वहीं, बिग बैश की छह टीमें भी इस सीरीज में खेलती नजर आएंगी।

बता दें कि, इस सीरीज का आयोजन करवाने का मुख्य कारण नॉर्दर्न टेरिटरी के डार्विन में क्रिकेट (Australia T20I Series) को बढ़ावा देना और कई प्रतिभाओं को खोजना है। वहीं, नेपाल ने इस सीरीज के लिए अपनी सीनियर टीम को रवाना किया है, जिसमें कप्तान रोहित पौडेल, उप कप्तान दिपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, गुलशन झा जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही ललित राजबंशी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Australia Tour के लिए नेपाल टीम का पूरा स्क्वाड

रोहित पौडेल (कप्तान), दिपेंद्र सिंह ऐरी (उप-कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, गुलशन झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजान ढकाल, लोकेश बाम (विकेटकीपर), ललित राजबंशी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, रोहित की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी भरेंगे सिडनी के लिए उड़ान

Tagged:

Sandeep Lamichhane Nepal Cricket Team Top End T20 Series Australia vs Nepal
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर