क्रिकेट (Cricket) को फुर्ती और तेजी का गेम माना जाता है. तेज बल्लेबाजी, विकेटों के बीच तेज रनिंग, तेजी से दौड़ कर क्षेत्ररक्षण, इन्हीं के दम पर एक टीम मैच में जीत दर्ज करती है. दक्षिण अफ्रीका के फील्डर जोंटी रोड्स और भारतीय क्षेत्ररक्षक मोहम्मद कैफ को याद कर लीजिये. कितनी तेजी से दौड़ कर गेंद को पकड़ते थे.
यही नहीं सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की विकेटों के बीच दौड़ने की स्पीड देख लीजिये. बिल्कुल मन मोह लेती हैं. लेकिन, सिर्फ तेजतर्रार खिलाडियों ने ही नहीं बल्कि कुछ आलसी खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. जी हां आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे जो बहुत आलसी हैं.
ये पांच खिलाड़ी हैं बहुत आलसी
1. सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahmad)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को कौन नहीं जानता. जिन्हें उनकी सोने की आदत के कारण बहुत जाना जाता है. जी हम कमरे में आराम से सोने की बात नहीं कर रहे. बल्कि Cricket के मैदान पर बीच मैच में विकेट के पीछे सोने की बात कर रहे हैं. यही नहीं बल्लेबाजी करते समय जब कभी दौड़ कर रन लेने की बात होती है तो ऐसा लगता है कि वो कितने थके हुए हैं. उनकी इस सुस्ती की वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया.
2. मुनाफ पटेल (Munaf Patel)
70 एकदिवसीय मैचों में 86 विकेट झटकने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को जीतना उनकी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उनता ही क्रिकेट (Cricket) में उनकी सुस्ती के लिए जाना जाता है. कप्तान के लिए कई बार उनका आलसी अंदाज चिंता का सबब बना रहा. यही नहीं आलस की वजह से ही उनकी गेंदों में तेजी भी कम होती गई. पहले जिस गेंदबाज की तेजी से विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते थे. बाद में उसी गेंदबाज की गेंद को वो पीटने भी लगे थे.
3. क्रिस गेल (Chris Gayle)
Cricket मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए फेमस कैरेबियन खिलाड़ी क्रिस गेल को कौन नहीं जानता. अगर नहीं जानता तो उनके आलसी और सुस्त स्वभाव को. जी हां गेंदबाजों की हवा टाइट रखने वाले क्रिस गेल कभी-कभी क्षेत्ररक्षकों को बहुत भाते हैं. क्योंकि यह खिलाड़ी जितनी तेजी से रन बटोरते हैं विकेट के बीच में दौड़ लगाने में वो उससे कहीं ज्यादा सुस्त हैं. एक-दो रन के लिए वो दौड़ना पसंद ही नहीं करते. यही नहीं फील्डिंग के समय बगल से निकलती गेंद को भी पकड़ने के लिए वो नहीं झुकते.
4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
क्रिकेट (Cricket) की दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लंबे-लंबे शॉट तो लगा ही लेते हैं. लेकिन, दौड़ कर रन लेना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है. कई बार उनके धीमे दौड़ने की आदत से सामने खड़ा बल्लेबाज रन आउट भी हो जाता है. सिर्फ यही नहीं वो खुद भी रनआउट हो जाते हैं. अब इस आईपीएल के पहले मैच को ही देख लीजिये जिसमें रोहित बहुत प्यार से ही रन आउट हो गए थे. उनको देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वो कह रहे हों कि दौड़ कर रन लेना जरूरी है क्या. यही नही फील्डिंग के समय भी वो कई बार थके-थके से लगते हैं.
5. इंजमाम उल हक (Injmamul Haque)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार इंजमाम उल हक सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. इसी के साथ उनकी गिनती Cricket के ऐसे खिलाड़ियों में भी होती है जो बहुत ही आलसी थे. जी हां आप खुद ही सोचिये जो खिलाड़ी 40 बार रनआउट हो चुका हो. वह कितना आलसी होगा. विकेटों के बीच में दौड़ ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी वो बहुत ही ज्यादा आलस और सुस्ती का प्रदर्शन करते थे.