39 की उम्र में SRH से खेले दिग्गज का हुआ कमबैक, 13 साल बाद इस टीम के खिलाफ मिला खेलने का मौका
Published - 30 Jul 2025, 06:01 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
SRH: भारतीय टीम में 33 साल के करुण नायर की 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी के खूब चर्चे रहे हैं। खिलाड़ी ने साल 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही तिहरा शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद वो टीम से बाहर रहे। अब खिलाड़ी को 8 साल के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। हालांकि, वो टीम के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं।
इसी बीच अब 39 साल की उम्र में खिलाड़ी ने नेशनल टीम के लिए वापसी की है। जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में हो रही है। खिलाड़ी आईपीएल में सनराइंडर्स हैदराबाद (SRH ) टीम का हिस्सा रहा है। तो अब 13 साल के बाद इस खिलाड़ी को नेशनल टीम के लिए एक बार फिर से खेलने का मौका मिल सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, जिसने 13 साल के बाद रिटायरमेंट की उम्र में 39 साल में वापसी करने वाला है।
ये भी पढ़ें- SRH ने बदला अपना कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस इंग्लिश बैटर को काव्या मारन ने सौंपी कमान
39 साल की उम्र में SRH के खिलाड़ी ने किया कमैबक

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी। लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार हैं, रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 अगस्त से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है।
क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट कहती है कि जिम्बाब्वे के मौजूदा कप्तान क्रेग एर्विन ने टेलर की टीम में वापसी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि "वो (टेलर) निश्चित रूप से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन मैं यह भी जानता हूँ कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कितनी मेहनत की है। उन्होंने वापसी के लिए पिछले 12 महीने में बहुत मेहनत की है। मैं अगले कुछ दिनों में उनकी वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"
ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट से पहले बड़ा फैसला, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, बोर्ड ने पोस्ट कर दी जानकारी
साल 2014 में SRH का हिस्सा रहा है दिग्गज
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में जिम्बाब्वे के कम ही खिलाड़ी लीग का हिस्सा रहे हैं। लेकिन साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को अपना पहला आईपीएल अनुबंध 2014 में मिला, जब SRH ने उनके लिए 30 लाख की बोली लगाई। टेलर बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें कभी भी आईपीएल में अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला।
खिलाड़ी पर लगा था तीन साल का बैन
साल 2022 में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के कारण साढ़े तीन साल का बैन लगा था, जोकि 5 जुलाई को समाप्त हुआ है। खिलाड़ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2021 में खेला था। बैन की वजह से वो नेशनल या घरेलू टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं।
खिलाड़ी के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने ब्रेंडन टेलर ने अपने देश के लिए कुल 205 वनडे में 35.55 की औसत के साथ 6,684 रन बनाए हैं। जिसमें 11 शतक औऱ 39 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही वो 34 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 6 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2,320 बनाए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 44 टी-20 इंटरनेशनल में 5 अर्धशतकों की मदद से 859 रन बनाए हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर