जिन 2 खिलाड़ियों ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में बचाई थी भारत की लाज, उन्हें ही Gautam Gambhir ने कर दिया टीम से बाहर
Published - 26 Oct 2024, 06:46 AM

Table of Contents
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए विदेश दौरे पर जा रही है। क्रिकेट फैंस लंबे समय से IND vs AUS टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लगभग लगभग तीन साल के बाद भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं। 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होगा। इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। हेड कोच गौतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिन्होंने पिछली बार भारत की लाज बचाई थी।
इन 2 स्टार खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने किया टीम से बाहर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने चार मैच ककी टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेमिसाल रहा था। इस दौरान कुछ खिलाड़ी टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे थे। इन्होंने टीम को दिलाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा दिया था। लेकिन अब इनमें से कुछ खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। इनमें से दो खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा।
बल्ले और गेंद से मचाया था धमाल
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा बनाया गया था, जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल किया। अपनी बेहतरीन ऑलराउंड प्रतिभा से उन्होंने न केवल विकेट लिए बल्कि बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी गेंदबाजी कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई।
इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी ने भारत के स्कोर को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन सफलताएं हासिल की, जबकि दूसरी पारी में उनके हाथ चार विकेट लगी। दोनों पारियों में उन्होंने कप्तान टिम पेन और सलामी बल्लेबाज मार्कस हारिस का विकेट लिया। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए पहली और दूसरी पारी में उनके बल्ले से क्रमशः 67 और 2 रन बनाए।
भारत के लिए की थी शानदार बल्लेबाजी
शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया बाहर हुए काफी समय हो चुका है। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। फ़ॉर्म में गिरावट आने की वजह से उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। बात की जाए चेतेश्वर पुजारा की तो उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में मौका दिया गया था, जिसमें वह टीम के लिए बोझ साबित हुए।
इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। काउंटी क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह वापसी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में वह टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बनकर सामने आए। उन्होनें चार मुकाबलों की आठ पारियों में 271 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें:कामयाबी Team India के इस खिलाड़ी के लिए बन गई मुसीबत, 24 की उम्र में खत्म हो सकता है सुनहरा करियर