WTC की अगली 3 सीरीज के लिए सामने आई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, गिल(कप्तान), जडेजा, बुमराह, पंत, शमी, अय्यर.....
Published - 26 Nov 2025, 04:06 PM | Updated - 26 Nov 2025, 04:07 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और भारतीय टीम (Team India) को 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टीम को क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम (Team India) के लिए आगे का सफर काफी कठिन नजर आ रहा है और अगली तीन टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया लगभग तैयार हो चुकी है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
WTC की अगली तीन सीरीज के लिए सामने आई Team India
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इस वक्त भारतीय फैंस काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम (Team India) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी फिलहाल काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। अफ्रीका के खिलाफ इन दो हारों के बाद टीम की उम्मीदों को काफी तगड़ा झटका लगा है, जिसके बाद अब भारत की निगाहें अगली तीन टेस्ट सीरीज पर टिकी होगी।
भारतीय टीम (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगली तीन सीरीज श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। जहां पर श्रीलंका के खिलाफ भारत को दो टेस्ट तो वहीं न्यूजीलैंड के साथ 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं। इसी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम क्या हो सकती है बीसीसीआई ने अभी से इसकी प्लानिंग शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म, अब ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दल में गंभीर के 12 चहेते खिलाड़ी शामिल
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
अगली तीन टेस्ट सीरीज के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। गिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
इसके अलावा भारत की टेस्ट टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिक्कल, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले अपनी चोट की वजह से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली थी, लेकिन अब उनका कमबैक हो सकता है। इसके अलावा टीम में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है। पंत टीम के उप कप्तान है तो वहीं बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है।
ऑलराउंडर और गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह
इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिलने की संभावना है, क्योंकि भारत को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेलनी है जहां पर स्पिनर्स के लिए काफी ज्यादा मदद रहेगी।
वहीं अगर टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है जो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
अगली तीन टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें : 4,4,4,4.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ओपनिंग करने उतरे अर्जुन तेंदुलकर, 22 गेंद पर मचाई तबाही, जड़े दनादन चौके
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।