ऑस्ट्रेलिया से 5 मैच की बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, देश के खातिर सालों बाद हार्दिक की वापसी
Published - 23 Aug 2025, 08:33 AM | Updated - 23 Aug 2025, 08:39 AM

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी क्षमता पर कतई भी शक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने भारत को अपनी बैटिंग और बॉलिंग के दम पर काफी मैच जिताए हैं, लेकिन उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से काफी लंबे समय से दूरी बना रखी है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2018 से कोई टेस्ट कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. मगर अश्विन, विराट और कोहली के संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में जरूर महसूस हो सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पांड्या वापसी कर सकते हैं.
6,6,6,6,6,4,4,4,4.... Rohit Sharma ने रणजी में मचाया कोहराम, 309 रन का जड़ा तूफानी तिहरा शतक
Hardik Pandya ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा कांटे करी टक्कर देखने को मिलती है. पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेली गई थी. जिसमें भारत को 3-1 से करारी हार मिली. जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा. वहीं अब दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) साल 2027 में खेली जाएगी. यह सीरीज WTC 2027 का अहम हिस्सा होगी. ऐसे में अश्विन, विराट और कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
भारत को इन सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल सकती है. ऐले में चयनकर्ता अनुभवी ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से टेस्ट में वापसी की बातचीत कर सकते हैं. जब देश के लिए खेलने की बात आएगी तो पांड्या कभी पीछे नहीं हटेंगे. भले ही उन्हें टेस्ट में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना पड़े.
टेस्ट क्रिकेट में है Hardik Pandya के शानदार आंकड़े
व्हाइट बॉल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने जब तक टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने अपना बेस्ट देने में कोई कमी नही छोड़ी. उन्होंने भले साल 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली हो. पांड्या के कमाल के आंकड़े हैं.उन्होंने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में कुल 11 मैच खेले हैं. जिनकी 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए है.
इस दाैरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए. जबकि गेंदबाजी की बात करे तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट में 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 बार 5 विकेट हॉल भी देखने को मिला जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नार्टिघम में 5 विकेट लिए थे. भारत ने इस मैच को 203 रनों के बड़े जीता था.
सुदर्शन-अय्यर और सरफराज को मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलावा बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तो अभी इसमें 2 साल का समय बाकी है. इस दौरान कई सीनियर खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ चुके होंगे, लेकिन युवा खिलाड़ियों को चांस मिल सकता है जो उस समय सीनियर खिलाड़ी का किरदार अदा कर सकते हैं. साई सुदर्शन और सरफराज खान के पास काफी समय है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है.
सुदर्शन का इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. वहीं सरफराज पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे पर उनकी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन सकी थी. मगर अब उनके पास पूरा मौका होगा. वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. उन्होंने साल 2024 से कोई टेस्ट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके कंधों पर मध्यक्रम की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
BGT 2027 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
भूमिका | संभावित भारतीय खिलाड़ी |
---|---|
ओपनर | शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल |
मिडिल ऑर्डर | केएल राहुल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर / सरफराज खान |
विकेटकीपर | ऋषभ पंत / ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) |
ऑलराउंडर | अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या |
स्पिनर | कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई |
तेज़ गेंदबाज़ | जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार / आकाशदीप |
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
Tagged:
hardik pandya ind vs aus Border-Gavaskar trophy india vs australia cricket news IND vs AUS 2027ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर