ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, दल में 3 वजनदार खिलाड़ी भी मौजूद

Published - 01 Sep 2025, 02:00 PM | Updated - 01 Sep 2025, 02:29 PM

team  India , Australia  , ind vs aus ,  rohit sharma

Australia : वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। दोनों के बीच वनडे और टी20 सीरीज़ का आयोजन होने वाला है। वनडे सीरीज़ पर हर किसी की निगाहे टिकी हुई हैं, क्योंकि इस सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में बीसीसीआई इस दौरे के लिए कैसे स्क्वॉड का चयन करने वाली है, और किन खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलने वाली है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...?

रोहित शर्मा होंगे Australia के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान!

बता दें कि भारत को अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करना है, जहाँ मेज़बान टीम के साथ तीन वनडे और पाँच टी20 मैच खेले जाएँगे। वनडे सीरीज़ की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। अगर वनडे सीरीज़ में कप्तानी की बात करें, तो भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।

दरअसल, चर्चा है कि रोहित टेस्ट और टी20 की तरह वनडे से भी हटने वाले हैं। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले पर कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इसीलिए वे वनडे विश्व कप तक खेलने वाले हैं। उन्होंने यह बात यूपी लीग में कही थी।

शुभमन गिल को मिल सकता है आराम

यह स्पष्ट है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन तब जब शुभमन गिल को इस सीरीज में आराम दिया जाता है।

हालांकि इसकी संभावनाए ज्यादा हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे इस साल की शुरुआत से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। एशिया कप खत्म होने के बाद भी वे वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में खेलने वाले हैं, जो सिर्फ़ 5 दिनों में शुरू होगी। यही वजह है कि गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आराम मिल सकता है।

मोहम्मद शमी कर सकते हैं वापसी

कप्तानी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ख़िताबी मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, क्योंकि उनकी फिटनेस और फॉर्म बेहद खराब थी।

हालाँकि, उन्होंने अपनी फिटनेस वापस पा ली है और अभी भी फॉर्म की तलाश में हैं। उम्मीद है कि अगर उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ मौका मिलता है तो पूरी तरह से फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढिए : IND vs AUS: शमी की वापसी, श्रेयस अय्यर कप्तान, जडेजा-अक्षर को मौका, ऑस्ट्रेलिया में 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई पक्की

3 हैवीवेट खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

इसके अलावा, हैवीवेट खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टीम इंडिया में चुना जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा का वजन लगभग 72 किलोग्राम है। ठाकुर का वजन लगभग 66 किलोग्राम है। पहले उनका वजन 85 किलोग्राम तक था, वरुण चक्रवर्ती का वजन 70-75 किलोग्राम के बीच बताया जा रहा है।

Australia वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रियान पराग।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम कैसा रहा

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार समय (IST)
पहला वनडे19 अक्टूबर 2025पर्थ स्टेडियम, पर्थसुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे23 अक्टूबर 2025एडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे25 अक्टूबर 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 9:00 बजे

ये भी पढिए : रोहित (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), तिलक, क्रुणाल, गिल-पंत-बुमराह-सिराज बाहर.... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus india vs australia australia cricket news
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे और पाँच टी20 मैच खेलेगी।

भारतीय टीम अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।