श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, बदले हुए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान

Published - 08 Dec 2025, 04:30 PM | Updated - 08 Dec 2025, 04:33 PM

Team India

Team India: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम बदले हुए कप्तान और उप कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है। इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में दो मैच की टेस्ट श्रृंखला खेली थी, जिसमें उन्हें व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा था।

इस हार ने भारत का आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी मुश्किल कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को फिर एक बार जिंदा करना चाहेगी।

बदल गए कप्तान-उप कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कप्तान और उप कप्तान में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। जहां कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है तो टीम इंडिया का उप कप्तान ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पंत को कप्तानी का दारोमदार सौंपा गया था, लेकिन भारत दोनों मैचों को हार गई थी। लेकिन कप्तान गिल की वापसी से भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड पहले से मजबूत हो गया है। वहीं, ऋषभ पंत उप कप्तानी के किरदार में दिखेंगे और विकेट के पीछे से कप्तान गिल के लिए रणनीति तैयार करते नजर आएंगे।

इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे स्टार्स प्लेयर्स को टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर सकते हैं। वहीं, हर्ष दुबे को शानदार घरेलू प्रदर्शन के आधार पर बतौर ऑलराउंडर खिलाया जा सकता है।

पडिक्कल और जुरेल को भी भारतीय टीम (Team India) के दल में शामिल किया जा सकता है। जबकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहने वाली है, क्योंकि लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद वह प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, 26 साल का कैप्टन, तो 31 वर्षीय वाइसकैप्टन

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल अगस्त 2026 में खेली जाएगी। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक आईसीसी द्वारा शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी जाए।

बता दें कि, यह श्रृंखला श्रीलंका और भारत (Team India) दोनों के लिए काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहती हैं और यही कारण है कि ये दोनों मैच जीतकर भारत-श्रीलंका फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेंगी।

Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अगस्त 2026।

शुभमन गिल।