अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, धोनी को आईडल मानने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 30 Aug 2025, 02:11 PM | Updated - 30 Aug 2025, 02:17 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता सारे विश्व में फैली हुई है। चाहे, इंग्लैंड व्हाइट बॉल के पूर्व कप्तान जोस बटलर हों, या फिर अफगानिस्तान के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। भारत ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप, 2011 एकदिवसीय विश्व कप, और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

इसके बाद धोनी भारत के इकलौते कप्तान बने, जिनके नाम बतौर कप्तान ये सभी आईसीसी ट्रॉफियां दर्ज हैं। वहीं, इस साल भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है। बोर्ड धोनी को अपना रोल मॉडल मानने वाले चार खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम कैसी रह सकती है।

ऋषभ पंत मानते हैं धोनी को आदर्श

भारतीय टीम (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। पंत ने 4 मैच की सात पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 479 रन बनाए थे। हालांकि, पंत चौथे टेस्ट के दौरान अचानक गंभीर घायल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें पांचवां और निर्णायक मुकाबला छोड़ना पड़ा था।

मगर दिलचस्प बात यह है कि पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स को सुधारने में पूर्व कप्तान का बेहद अहम योगदान रहा है। पंत अकसर आईपीएल या किसी निजी मुकाबले के दौरान धोनी से विकेटकीपिंग को लेकर सलाह लेते नजर आते रहे हैं।

ऋषभ पंत के एमएस धोनी के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। त्योहारों और किसी भी फ़ंक्शन में दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। फैंस का दावा है कि वह माही को अपना आइडल मानते हैं।

आशुतोष शर्मा

आईपीएल में अपनी आक्रामक पारी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले आशुतोष शर्मा आज के समय किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आशुतोष ने अपने खेल और लंबे शॉट्स से आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

आशुतोष को अभी तक टीम इंडिया (Team India) में पदार्पण का मौका नहीं मिला है, लेकिन उनके फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने उन्हें कम से कम एक बार मौका दे सकती है। बता दें कि, आईपीएल 2025 के दौरान आशुतोष शर्मा को अपना आदर्श बता चुके हैं। आशुतोष ने एक बार कहा था कि "एमएस धोनी से बड़ा मैच फिनिशर कोई नहीं है।

मैं उन्हें खेलते देख बड़ा हुआ हूं, जिस तरह वह मैच फिनिश करने के समय शांत रहते हैं, वह शानदार है। मुझे कल्पना करना बहुत अच्छा लगता है। मैं अकसर खुद से ये कहता रहता हूं कि मैं ये काम कर सकता हूं। इसलिए मुझे खेल के दौरान ज्यादा दबाव महसूस नहीं होता."

यश ठाकुर

विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश ठाकुर ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन नियति ने उनके हाथ में बल्ले और दस्तानों का बजाय गेंद थमा दी। हालांकि, यह स्टार तेज गेंदबाज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरू मानता है, और उनके द्वारा दी गई हर टिप्स को अपने खेल में पूरी तरह अमल करता है।

यश ने अपने बचपन के किस्से को सुनाते हुए एक बार कहा था कि उनके कोच हिंगणीकर ने उन्हें कभी विकेटकीपिंग दस्तानें पहने से मना किया था, लेकिन उन्होंने तब तुरंत कोच को जवाब दिया था कि वह धोनी की तरह बनना चाहते हैं।

तब कोच ने कहा कि वह धोनी से विकेटकीपिंग के अलावा और भी कुछ सीख सकते हैं। बता दें कि, घरेलू क्रिकेट में यश काफी समय से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका देकर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनाए जा सकते हैं। रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया है, और अब वह सिर्फ 50 ओवर के खेल में हिस्सा लेते हैं। हालांकि, बेहद कम लोग ये जानते हैं कि रोहित टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं।

रोहित को टीम इंडिया (Team India) में आने और फिर फिक्स करने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का काफी अहम योगदान रहा था। रोहित ने साल 2007 में टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) में पदार्पण किया था।

हालांकि, तब रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन तब रोहित को अधिक मौके नहीं मिलते थे। मगर साल 2013 में धोनी ने रोहित को एक प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया, और उसके बाद से अब तक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, यश ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

Ind vs SA वनडे सीरीज शेड्यूल:

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे30 नवंबर, 2025
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
दूसरा वनडे3 दिसंबर, 2025
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
तीसरा वनडे6 दिसंबर, 2025
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने किया फिसड्डी टीम का चयन, इन 6 खिलाड़ियों की करवाई वापसी

डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका (South Africa Team)के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है। ये एक संभावना है कि इन पांचों खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स इस आगामी श्रृंखला में मौका दें, इसका दावा नहीं किया जा सकता है।

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाले चार भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर और रोहित शर्मा हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। धोनी ने ही साल 2013 में रोहित को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उनके करियर को एक नई दिशा मिली।

हां, आशुतोष शर्मा और यश ठाकुर दोनों ही युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए, चयन समिति उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका दे सकती है।