न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, 15 सदस्यीय दल में 12 गेंदबाजी करने वालों को मौका

Published - 10 Sep 2025, 10:34 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:42 PM

Team India

Team India: टीम इंडिया के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। टीम को वनडे, टेस्ट और टी20 प्रारूपों में कई महत्वपूर्ण सीरीजों में हिस्सा लेना है। इसमें एक वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेली जाएगी, जिसमें पहली बार 12 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।

यह सीरीज भारत में खेली जाएगी, जबकि इससे पहले पिछले साल 2024 में ब्लैककैप्स ने भारत का दौरा किया था, जहां टेस्ट सीरीज को उन्होंने 0-3 से अपने नाम कर लिया था। इतिहास में यह पहली बार था, जब भारत को कीवियों ने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप का स्वाद चखाया था।

अब उस हार का बदला टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज में लेने के लिए मैदान पर उतरने वाली है। लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं कि वह कौन से 15 खिलाड़ी होंगे, जिन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा को मिल सकती है कमान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित टी20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते वह सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में खेलते नजर आते हैं। जबकि रोहित की कप्तानी में भारत ने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती थी, जो कि साल 2013 के बाद पहली बार हुआ था।

रोहित के अलावा युवा प्रारंभिक बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का अगला तीनों प्रारूपों में कप्तान माना जा रहा है, जबकि वह टेस्ट में पहले ही कमान संभाल चुके हैं, जबकि वनडे में वह उप कप्तान हैं।

12 गेंदबाजों को मिल सकती है 15 सदस्यीय टीम में जगह

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (Team India) में एक साथ 12 गेंदबाजों को शामिल कर सकते हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल पार्ट टाइम विकल्प के तौर पर शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि, विराट कोहली राइड आर्म मीडियम गेंदबाजी करते हैं, जबकि रोहित शर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी करवाने में महारत हासिल रखते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल भी वक्त आने पर राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

गिल ने घरेलू क्रिकेट में कभी कभार गेंदबाजी की है। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में अन्य विकल्प भी मौजूद रहेंगे।

इधर एशिया कप शुरू होने के बचे थे सिर्फ 24 घंटे, उधर हेड कोच ने दे दिया अपने पद से इस्तीफा

कब खेली जाएगी ये सीरीज?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2026 (रविवार) को बड़ौदा खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे वनडे मैच की मेजबानी 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को राजकोट क्रिकेट स्टेडियम करता दिखेगा। जबकि 18 जनवरी 2026 (रविवार ) को इंदौर में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) (Team India) की नजर इस सीरीज को 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करने की होगी। जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज को जीतकर टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार का बदला कीवियों से लेना चाहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कीवियों का दम देखने को मिलता है या फिर रोहित एंड कंपनी अपने प्रदर्शन से धमाल मचाती है।

संभावित 15 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी।

India vs New Zealand ODI सीरीजी शेड्यूल

मैचतारीखदिनस्थान
पहला वनडे11 जनवरी 2026रविवारबड़ौदा
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026बुधवारराजकोट
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026रविवारइंदौर

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, सूर्या-गिल को आराम, स्क्वाड में अक्षर(कप्तान), संजू, अभिषेक, अर्शदीप...

Tagged:

IND vs NZ team india Rohit Sharma bcci INDIA VS NEW ZEALAND
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह सीरीज 11 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी।

रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान हो सकते हैं।

हां, रिपोर्टों के अनुसार, टीम में 12 गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है, जिसमें पार्ट-टाइम गेंदबाज भी शामिल होंगे।