दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, पंत(कप्तान), केएल(उपकप्तान), रेड्डी, ऋतुराज, आकाशदीप....
Published - 16 Nov 2025, 02:45 PM | Updated - 16 Nov 2025, 02:54 PM
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कमजोर बल्लेबाजी के चलते मेजबान टीम के हाथ 30 रनों से करारी शिकस्त लगी, जिसकी वजह से उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। अब भारत का लक्ष्य दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ को 1-1 पर खत्म करने का रहेगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम (Team India) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने की संभावना है।
दूसरे टेस्ट के लिए सामने आई 15 सदस्यीय Team India
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा, जो कि मेजबान टीम (Team India) के लिए श्रृंखला बचाने के लिहाज से बेहद जरूरी है। पहली मैच की हार को भूलकर भारतीय खिलाड़ी ये भिड़ंत अपने नाम करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगे। हालांकि, इससे पहले भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल अनफिट होने की वजह से कोलकाता टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं रह सके थे। जब वह पहले पारी में बैटिंग के लिए आए तो उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और वह फिर मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। इसलिए अब उनका दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रह पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा IPL 2026 का ऑक्शन, डेट भी आई सामने, BCCI ने किया बड़ा ऐलान
ऋतुराज गायकवाड को मिल सकता है टीम में मौका
यदि शुभमन गिल गुवाहटी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋतुराज गायकवाड को टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है। 28 वर्षीय बल्लेबाज इस समय दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जारी अनोफिशियल एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं। 19 नवंबर को इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ता उनका चयन दूसरे टेस्ट मैच के लिए कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की गुंजाइश कम है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा टीम में देवदत्त पाडिकल, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, ध्रुव जुरेल, और बतौर कप्तान ऋषभ पंत टीम में शामिल हो सकते हैं। गिल की अनुपस्थिति में इस मुकाबले में पंत कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, और आकाशदीप सिंह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। एक मजबूत स्क्वाड भारतीय टीम का नजर आ रहा है।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान) अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, 30 करोड़ तक खर्च करने को तैयार होंगी फ्रेंचाइजी