अंडर-23 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, प्रियांश आर्य, आयुष माहत्रे, वैभव सूर्यवंशी....

Published - 01 Nov 2025, 12:19 PM

Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम अंडर-23 एशिया कप के खिताब पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2025 के सीनियर एडिसन में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच गंवाए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

अब अंडर-23 एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का खुलासा हो चुका है। इसमें 14 वर्षींय विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को स्क्वाड में जगह मिली है।

आयुष और वैभव को मौका

एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप यानी अंडर-23 एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम हिस्सा लेने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस टूर्नामेंट में भारत के 14 साल के धाकड़ सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का खेलना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि 18 वर्षींय आयुष म्हात्रे को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, इस दोनों ही धाकड़ बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करते हुए पिछली यूथ सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया था।

चाहे इंग्लैंड अंडर-19 टीम हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम, इन दोनों का बल्ला जमकर बरसा था और यही कारण है कि बीसीसीआई इन दोनों को आगामी एशिया कप (Asia Cup) राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में मौका दे सकती है। जबकि प्रियांश आर्य को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोका था।

कौन करेगा कप्तानी?

अंडर-23 एशिया कप (Asia Cup) राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को सौंपी जा सकती है। तिलक ने इससे पिछले संस्करण में भी टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी, लेकिन तब भारत खिताब जीतने से चूक गया था।

लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर तिलक वर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी बोर्ड द्वारा सौंपी जा सकती है। वहीं, तिलक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है, जिसका इस्तेमाल वह इस बार भारत को खिताब जीताने में कर सकते हैं।

तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हर्षित-तिलक-संजू बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

कब शुरू होगा टूर्नामेंट?

एशिया कप (Asia Cup) राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का आगाज 14 नवंबर को दोहा में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर सेम ग्रुप में रखा गया है। जबकि इस टूर्नामेंट में, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हॉन्ग-कॉन्ग की टीमें भाग ले रही हैं।

बता दें कि, टेस्ट प्रारूप खेलने वाली टीमें अपना ए स्क्वाड रवाना करेगी तो यूएई, ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग की सीनियर टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल मैच 23 नवंबर को होगा। इससे पहले साल 2024 में जब इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, उस समय टीम इंडिया की कमान तिलक वर्मा के पास थी।

अंडर-23 Asia Cup के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, तिलक वर्मा (कप्तान), रियान पराग, विपराज निगम, मुशीर खान, समीर रिजवी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, हर्ष दुबे, अर्शिन कुलकर्णी, अश्विनी कुमार, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर)।

वैभव सूर्यवंशी की 14 साल में ही चमकी किस्मत, आने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह की पक्की

Tagged:

team india india vs pakistan Vaibhav Suryavanshi Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

यह टूर्नामेंट 14 नवंबर को दोहा में शुरू हो रहा है।

भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हॉन्ग-कॉन्ग टीमें भाग ले रही हैं, और भारत और पाकिस्तान को
एक ही ग्रुप में रखा गया है।
GET IT ON Google Play