"इसलिए वो नंबर-1 टीम है...", हार के बाद भी टीम इंडिया के फैन हो गए UAE कप्तान, भारतीयों की जमकर की तारीफ
Published - 11 Sep 2025, 10:31 AM | Updated - 11 Sep 2025, 10:43 AM

Table of Contents
UAE : टीम इंडिया ने एशिया कप में दमदार शुरुआत की। सूर्यकुमार यादव की टीम ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने शुरुआत से लेकर आखिर तक अपनी पकड़ बनाए रखी। मैच ने तो ध्यान सबका खींचा ही। लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम के बयान ने खींचा। उनका दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है ये बयान, आइए आपको बताते हैं...?
हार के बाद UAE के कप्तान हो गए भारतीय टीम के फैन
एशिया कप के अपने पहले ही मैच में भारत से हारने के बाद यूएई (UAE ) के मुहम्मद वसीम टीम इंडिया के फैन हो गए। उनका मानना है कि भारत एक बेहतरीन टीम है और उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही अच्छी हैं। यही वजह है कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद यूएई (UAE ) मुहम्मद वसीम ने कहा,
"एक बल्लेबाज़ के तौर पर हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए जिसकी वजह से हमें मैच हारना पड़ा। वे एक बेहतरीन टीम हैं और उनकी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी है। वे हर बल्लेबाज़ के लिए अपनी रणनीति पर अमल कर रहे हैं, इसीलिए वे नंबर 1 टीम हैं। एक टीम के तौर पर, हम मज़बूती से वापसी करने और अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे।"
मुहम्मद वसीम सिर्फ़ 19 रन ही बना सके
यूएई (UAE) मुहम्मद वसीम ने भारत के ख़िलाफ़ 22 गेंदों में 19 रन बनाए। इसके अलावा, अलीशान शरफू ने 22 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ख़ास कमाल नहीं कर सका। पूरी टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने 57 रनों पर ढेर हो गई।
इस वजह से भारत के सामने 58 रनों की आसान चुनौती थी। भारत ने इस जीत की चुनौती को तेज़ी से पूरा किया। भारत ने यह चुनौती सिर्फ़ 27 गेंदों में 1 विकेट के नुकसान पर पूरी कर ली। भारत ने 4.3 ओवर में 60 रन बनाए। अभिषेक ने अपनी बल्लेबाज़ी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, उप-कप्तान शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाकी बचे रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।
ये भी पढ़िये : "वो दुनिया का बेस्ट हैं...." शुभमन-हार्दिक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
भारत की तूफानी शुरुआत
शुभमन और अभिषेक की सलामी जोड़ी ने यूएई (UAE ) के खिलाफ भारत को मज़बूत शुरुआत दी। अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। अभिषेक ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की। हालाँकि, इस बल्लेबाज़ी में अभिषेक आउट हो गए।जुनैद सिद्दीकी ने अभिषेक को हैदर के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक ने 16 गेंदों पर 187.50 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। गौरतलब है कि अभिषेक ने इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
भारत का केवल एक विकेट गिरा
यूएई (UAE) के खिलाफ भारत ने अपना पहला विकेट अभिषेक के रूप में गंवाया। अभिषेक के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए। सूर्य ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। फिर एक रन बनाया। इसके बाद शुभमन गिल ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्या ने 2 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए। वहीं, शुभमन ने 9 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।
कुलदीप और शिवम का धमाका
इससे पहले, कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर यूएई को बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया। यूएई (UAE) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। अलीशान शरफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 26 रनों की साझेदारी की। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त यॉर्कर से इस जोड़ी को तोड़ा। वसीम ने शरफू के साथ 22 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की धज्जियाँ उड़ा दीं।
कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए
शराफू के अलावा मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुँच सका। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। कुलदीप ने इन 4 में से 3 विकेट एक ही ओवर में लिए। शिवम दुबे ने तीनों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट कर दिया।
ये भी पढ़िये : यूएई के खिलाफ अपने प्रदर्शन का कुलदीप यादव ने इस शख्स को दिया क्रेडिट, सूर्या-गंभीर को किया इग्नोर
Tagged:
team india cricket news UAE ind vs uae India vs UAE Muhammad Wasim Muhammad Wasim Statementऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर