"वो पक्की टीम है बहुत मारेगी...", शोएब अख्तर ने खुद पाकिस्तान को दी धमकी, टीम इंडिया को लेकर चेताया

Published - 15 Sep 2025, 12:45 PM | Updated - 15 Sep 2025, 12:59 PM

That Is A Sure Team It Will Beat A Lot Shoaib Akhtar Himself Threatened Pakistan Warned About Team India

Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे 7 विकेट से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों ने भी विरोधी टीम को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में बैक टू बैक जीत दर्ज कर चुकी है।

लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पाकिस्तान टीम एक बार फिर से भारत के आगे काफी कमजोर साबित हुई। टीम के हार के बाद एक बार फिर से पूर्व पाक खिलाड़ियों ने अपनी टीम की क्लास लगाई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया की तारीफ में यहां तक कह दिया कि वो पक्की टीम है।

ये भी पढ़ें- "जीत गए भिखारियों की औलादों से..." भारत के हाथों हार झेल पाकिस्तान टीम ने करवाई अपनी किरकिरी, फैंस ने लगाई क्लास

हार के बाद Shoaib Akhtar ने पाक टीम को सुनाई खरी-खोटी

एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया है। इस मैच में टीम इंडिया ने बेहद आसान जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान की हार के बाद पाक टीम के पूर्व दिग्गज तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीम और कप्तान के प्लेइंग-11 पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने टीम में 4 स्पिनर खिलाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा कि,

'पाकिस्तान की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी रही है। लेकिन, भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के मुकाबले में उसने अपनी उस ताकत से परे जाकर टीम में 4 स्पिनर खिलाए। पाकिस्तान की प्लेइंग XI में पेसर के नाम पर सिर्फ शाहीन अफरीदी ही थे।'

Shoaib Akhtar बोले 'इंडिया की पक्की टीम है'

भारतीय टीम से हार के बाद टीम की स्पिन गेंदबाजी पर अपनी बात को जारी रखते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar ) ने कहा कि 'क्या आपको लगता है कि भारत की टीम में एक भी बल्लेबाज ऐसा है, जिसे स्पिन खेलना ना आता हो। स्पिन भारतीय बल्लेबाजों की ताकत रही है। ऐसे में उनके खिलाफ ज्यादा स्पिनर्स को खिलाना कुल्हाड़ी पर पैर मारने जैसा है। ये इंडिया की पक्की टीम है, जिसे स्पिन खेलना अच्छे से आता है। और ये फिर मारेगी ही'।

पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलान पर Shoaib Akhtar ने क्या कहा

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान कोई विवाद सामने नहीं आया है। लेकिन मैच समाप्त करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान समेत किसी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था, खिलाड़ियों ने शांत अंदाज में पहलगाम हमले पर विरोध प्रकट किया।

इस पर भी शोएब अख्तर ने अपनी राय सामने रखी।साथ ही उन्होंने पाक टीम के कप्तान द्वारा मैच प्रेजेंटेशन में न जाने के फैसले को भी सही ठहराया। उन्होंने कहा कि 'ठीक किया सलमान आगा ने, वो नहीं गया पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में, बढ़िया'।

हाथ न मिलाने को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि 'मैं निराश हूं, क्रिकेट मैच हैं, इसको राजनीतिक मत बनाओ। हमने अच्छे बयान दिए हैं आपके लिए। हम बहुत कुछ बोल सकते हैं, होती रहती हैं लड़ाई-झगड़े, घर में भी हो जाते हैं'।

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच की बात करें, तो टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी थी। जहां पर भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी।

इसके बाद टीम इंडिया ने 25 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बर्थडे ब्वॉय यानी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- W,W,W... कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी

Tagged:

IND vs PAK SHOAIB AKHTAR india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।