विडियो: 4 4 4 4 4 के साथ थरंगा ने 1 ओवर में ही बिगाड़ी हार्दिक पंड्या की लाइन लेंथ तो देखने लायक थी कप्तान रोहित की प्रतिक्रिया

Published - 17 Dec 2017, 10:01 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच आज वन डट सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वही भारत में आज अपनी टीम में एक बदलाव किया.

आज के मैच में बीमार चल रहे वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला. वही श्रीलंका ने की तरफ से थिरिमने की जगह सदीरा समरविक्रमा को टीम में जगह मिली.

श्रीलंका की शुरुआत रही ख़राब

श्रीलंका की तरफ से आज शुरुआत गुनाथिलका और थरंगा ने की. श्रीलंका की शुरुआत आज कुछ खास नही रही. गुनाथिलका 13 रन बना के आउट हो गए. उन्हें बुमराह ने आउट किया.

सदीरा और थरंगा ने टीम को संभाला

पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सदीरा और थरंगा ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों ने खबर लिखे जाने तक 85 रन की साझेदारी कर ली थी. वही थरंगा ने अपना 35वाँ अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस समय थरंगा 59 और सदीरा 27 रन बना के टिके हुए है.

हार्दिक के एक ही ओवर में लगा दिए 5 चौके

पारी के 9 ओवर में हार्दिक पंड्या के ओवर में थरंगा ने एक ही ओवर में 5 चौके लगा दिया. इस दौरान कई बार गेंद स्लिप और धोनी के पास से भी गए. इस ओवर इस पारी का अभी तक का सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ.

विडियो यहाँ देखे

https://twitter.com/ashusingh0218/status/942319000809123841

Tagged:

hardik pandya bcci India srilanka