युवराज सिंह: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. इस विवाद के बाद तमाम पूर्व खिलाड़ी, पत्रकार अपने अपने तरीके से इस विवाद पर राय रख रहे हैं. अब इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की एंट्री भी हो गई है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्वीट कर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों को सलाह दी है.
ट्वीट में क्या लिखते हैं युवराज?
गौतम गंभीर और विराट कोहली विवाद पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्वीट करते हुए दोनों ही खिलाड़ियों को शांत रहने की हिदायत दी है. युवराज ने अपने मजाकिया ट्वीट में लिखा, 'मुझे लगता है स्प्राइट को गौती और चीकू को साइन करना चाहिए. ठंड रखों, क्या कहूँ दोस्तों. युवराज ने अपनी ट्वीट में विराट कोहली और गौतम गंभीर को टैग किया है.' बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को प्यार से उनके दोस्त गौती और कोहली (Virat Kohli) को चीकू बुलाते हैं.
I think #Sprite should sign #Gauti and #Cheeku for their campaign #ThandRakh 🤪🥶 what say guys? 😎 @GautamGambhir @imVkohli @Sprite
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 4, 2023
युवराज के प्रशंसक हैं गंभीर
जिस तरह का ट्वीट युवराज ने किया है, वे खासतौर से गंभीर के लिए वैसा कर सकते हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और युवराज सिंह बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने सालों तक एक साथ भारतीय टीम के लिए खेला है. टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में ये दोनों खिलाड़ी भारत की जीत की अहम कड़ी थे. हाल ही में गौतम गंभीर ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भारत के लिए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया था.
कोहली के साथ बड़े भाई वाला प्यार
युवराज सिंह और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच भी बहुत ही मजबूत रिश्ता है. दोनों के बीच बड़े और छोटे भाई के साथ साथ एक अच्छे दोस्त का रिश्ता भी है. दोनों पंजाबी हैं इसलिए दोनों साथ होने पर जमकर मस्ती और धमाल भी मचाते हैं. कोहली युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बहुत रेस्पेक्ट भी करते हैं यही वजह है कि एक बड़े भाई की तरह युवराज ने उन्हें भी ठंड रखने को कहा है.