दिलीप ट्राफी के लिए टीम हुई घोषित, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली कप्तानी

Published - 24 Jul 2018, 02:15 AM

खिलाड़ी

घरेलू सत्र के पहले टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीमों का ऐलान कर दिया है। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है।

बीते सीजन में विदर्भ को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले कप्तान फैज फजल को इंडिया-ब्लू की कप्तानी सौंपी गई है। तीनों टीमें में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

तीनो अपनी अपनी टीम को करेंगे लीड

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को इंडिया रेड का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर पार्थिव पटेल इंडिया ग्रीन की कमान संभालेंगे।

पिछले सीजन में बल्ले से धमाल माचने वाले पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे कई शीर्ष खिलाड़ी इंडिया-ए की टीम के साथ रहने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

मिहीर हिरवानी दलीप ट्रॉफी में करेंगे पदार्पण

विदर्भ की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज रजनीश गुरबानी इंडिया रेड और अक्षय वाघरे इंडिया-ब्लू में खेलेंगे। भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके बासिल थंपी और जयदेव उनादकट भी फैज की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।

रणजी ट्राफी में अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के बेटे मिहीर हिरवानी इंडिया-रेड से दलीप ट्रॉफी में पदार्पण करेंगे। उनके साथ परवेज रसूल भी होंगे। अशोक डिंडा को इंडिया ग्रीन में स्थान मिला है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भी इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया।

टीमें :

Image result for पार्थिव,फजल और मुकुंद करेंगे दुलीप trophy में लीड

इंडिया ब्लू : फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन. गांगता, ध्रूव शौरे, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षय वाघरे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थंपी, बी.अयप्पा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

इंडिया रेड : अभिनव मुकुंद (कप्तान), आर.आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिकि चटर्जी, बी. संदीप, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहीर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, ईशान पोरेल, पृथ्वी राज।

इंडिया ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा अपराजित, वी.पी. सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतिथ सेठ।

इंडिया-ए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले मैच के लिए), शाहबाज नदीम (दूसरे मैच के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।

Tagged:

faiz fazal abhinav mukund
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.