T20: T20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जिसमें गेंदबाजों की शामत कब आ जाए इसके बारे में कुछ तय नहीं होता है. इस खेल प्रारूप में हमेशा से ही बल्लेबाजों की बादशाहत रही है. लेकिन, हम जिस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की बात करने जा रहे हैं उसकी कहानी बिल्कुल अलग है. इस मैच में बल्लेबाजों का नहीं बल्कि गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला.
हालात इस तरह के बन गए है कि पूरी टीम महज 30 रन पर बिखर गई. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में ये नजारा आपने शायद ही कभी देखा होगा. लेकिन, अगर आपने नहीं देखा या सुना तो इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
महज 30 रन पर डगआउट लौट गई पूरी टीम
T20 का ये इंटरनेशनल मैच थाईलैंड और मलेशिया के बीच खेला गया. जिसमें थाई टीम के बल्लेबाजों के लिए 10 रन बनाना भी इतना मुश्किल हो गया कि पूरी टीम किसी तरह सिर्फ 30 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सकी. जिसके जवाब में उतरी मलेशिया ने इस मैच को महज 4 ओवर में ही रफा-दफा कर दिया.
इस T20 मैच में पहले थाईलैंड बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी और 3 विकेट टीम ने स्कोरबोर्ड पर बिना रन लगाए ही गंवा दिए. ऐसा तब हुआ जब उसका स्कोर 3 रन था. यानी सिर्फ 3 रन पर थाईलैंड के टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए. शुरूआत में मुश्किल आई तो पूरी टीम ही लड़खड़ा गई. 3 विकेट के बाद 8 रन ही बने थे कि थाईलैंड ने चौथा विकेट भी गंवा दिया. वहीं 23 रन होते-होते 5 बल्लेबाज आउट हो गए.
ऐसा रहा T20 मैच का हाल
हालांकि इस टी20 (T20) मुकाबले में बड़ा स्कोर करने के लिए थाईलैंड टीम के हाथ में 5 विकेट थे. लेकिन, इसके बावजूद कोई भी बल्लेबाज आत्मविश्वास नहीं दिखा सका. महज 7 रन बनाने में ही थाई टीम ने 5 विकेट खो दिए. इस तरह थाईलैंड की पारी का 20 ओवर के खेल में सिर्फ 13.1 ओवर में ही डिब्बा गोल दिखा. टीम का ये बुरा हाल करने में मलेशिया के 3 गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अदा की.
इनमें एक गेंदबाज ने 4 विकेट लिए जबकि बाकी दो गेंदबाजों में एक को 3 और दूसरे को 2 विकेट हासिल हुआ. जबकि एक बल्लेबाज को रन आउट का शिकार होना पड़ा. महज 31 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी मलेशिया की टीम ने सिर्फ 4 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल करते हुए आसानी से जीत दर्ज की.