3 बदलाव जो सिडनी टेस्ट मैच के दौरान करती हुई नजर आ सकती है भारतीय टीम
Published - 30 Dec 2020, 01:15 PM

Table of Contents
4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं. एडिलेड टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद, टीम इंडिया ने मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए इस मैच के खेल के चौथे दिन ही शानदार जीत हासिल कर ली थी. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने मेलबर्न मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. इस मैच में गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया. खासकर बात करें कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की तो, उन्होंने अपनी शतकीय पारी से टीम इंडिया के मैच का नजारा ही बदल दिया था. ऐसे में हम इस रिपोर्ट के जरिए उन तीन बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो सिडनी टेस्ट मैच में देखने को मिल सकते हैं.
मयंक अग्रवाल (रोहत शर्मा)
तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी करने को लेकर लग रही अटकलों पर तस्वीर साफ होते हुए देखी जा सकती है. दरअसल बात करें मयंक अग्रवाल की, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले हैं, और दोनों ही मैच में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल पाए हैं.
मेलबर्न में मयंक अग्रवाल पहली पारी में बिना खाता खोले स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्यू होकर वापस पवेलियन लौट गए थे. तो वहीं मैच की दूसरी पारी में महज 5 रन बनाकर वो आउट हो गए थे. उनके टेस्ट मैच में अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, वो सिडनी टेस्ट से बाहर किए जा सकते हैं. ऐसा हुआ तो उनकी जगह रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.
हनुमा विहारी (केएल राहुल)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे टीम इंडिया की तरफ से हनुमा विहारी का दमखम पूरी तरह से फीका नजर आ रहा है. इन दो टेस्ट मैचों में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. विराट कोहली की मेजबानी में हुए एडिलेड टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया.
इस दौरान उन्होंने पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से 15 रन बनाए और दूसरी पारी में 8 रन पर आउट होते हुए सस्ते में ही निपट गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की मेजबानी में खेलने उतरे हनुमा विहारी के बल्ले से सिर्फ 21 रन निकले. उनका जिस तरह से अभी तक का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उनकी जगह टीम में केएल राहुल ले सकते हैं.
उमेश यादव (टी नटराजन)
मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जो बर्न्स को आउट करने के बाद अपने चौथे ओवर में ही उमेश यादव इंजर्ड हो गए थे. गेंदबाजी करते हुए अचानक से ही उमेश यादव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके कारण उन्हें बीच खेल से वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाना पड़ा.
हालांकि चयनकर्ताओं की तरफ से अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि, उमेश यादव सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इस तरह की खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि, उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया जा सकता है. जो टी-20 और वनडे में अपनी गेंदबाजी के जरिए लगातार चर्चाओं में बने हुए थे.