रोहित शर्मा-विराट कोहली के बिना ऐसी हो सकती है भारत की टेस्ट प्लेइंग-XI, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका
Published - 12 May 2025, 12:22 PM | Updated - 12 May 2025, 12:23 PM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 7 मई को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस बात की सूचना फैंस को दी। इसके बाद से ही खबर आ रही है कि विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का मन बना चुके हैं। ऐसे में आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की टेस्ट में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
Rohit Sharma-Virat Kohli के बिना ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

ओपनर: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए प्रमोट किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करने के लिए आ सकते हैं।
32 टेस्ट मैच की 59 पारियों में उन्होंने 35 की औसत और पांच शतक के साथ 1893 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उनके जोड़ीदार होंगे। अब तक 19 मैच खेलते हुए उन्होंने चार शतक की बदौलत 1798 रन बनाए हैं। इन दोनों की जोड़ी टेस्ट में टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकती है।
बल्लेबाज और विकेटकीपर: केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल के ओपनिंग करने आने से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होना तय है। तीसरे नंबर पर केएल राहुल को बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है। विराट कोहली का स्थान करुण नायर को मिल सकता है। रिपोर्ट्स कि माने तो उनका इंग्लैंड दौरे के लिए चयन होगा।
भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 374 रन बनाए हैं। इस दौरान वह तिहरा शतक जड़ने में भी कामयाब हुए। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत के उतरने की संभावना है। छठे नंबर पर ध्रुव जुरेल आएंगे। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के ऑलराउंडर होंगे।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी
अंत में बात की जाए इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह मिलना लगभग तय है। भारतीय टेस्ट गेंदबाजों की यह तिकड़ी इंग्लिश टीम के लिए बुरा सपना साबित हो सकती है। इनके अलावा युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के पास भी तेज गेंदबाजी करने की काबिलियत है। स्पिन गेंदबाजी का भार रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगा।
Rohit Sharma-Virat Kohli के बाद भारत की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: ICC की कुर्सी पर बैठे-बैठे Jay Shah ने पाकिस्तान का तबाह किया क्रिकेट, विदेशी क्रिकेट अधिकारी ने किया दावा!
Tagged:
Rohit Sharma Virat Kohli team india shubman gill