टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए भारतीय टीम को करना होगा इन 3 ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों का सामना

Published - 20 Dec 2020, 07:48 AM

खिलाड़ी

एकदिवसीय सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में वापसी करके दिखाई. कुछ ऐसा ही अब टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम करना चाहेगी. एडिलेड के मैदान पर बुरी तरह से मैच हारने के बाद अब सीरीज में बने रहने के लिए भारत का अगला मैच जीतना बहुत जरुरी है.

टेस्ट सीरीज का अगला मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जायेगा. जहाँ पर मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. विराट का नहीं होना भारत के लिए एक और बड़ा झटका है.

मेलबर्न के मैदान पर अब यदि भारतीय टीम को जीत दर्ज करना है तो फिर उन्हें ऑस्ट्रलियाई टीम के इन 3 प्रमुख खिलाड़ियों का डटकर सामना करना होगा. भारतीय टीम यदि इन 3 खिलाड़ियों से पार पा जाती है तो सीरीज में बराबरी की उम्मीद जिंदा रहेगी.

1. पैट कमिंस

मौजूदा समय में विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पिछले कुछ सालों से लगातार ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंद के साथ वो एक बहुत ही बड़े मैच विनर खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सामने आयें हैं.

पैट कमिंस ने पहले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे. पहली पारी में उन्होंने 3 जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किये थे. जो साफ़ करता है की पैट कमिंस ने जमकर भारतीय टीम को परेशान किया है.

अब दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यदि भारतीय टीम पैट कमिंस का सामना अच्छे से करती हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए जहाँ पर मुसीबतें बढ़ जाएगी. वहीँ भारतीय टीम मैच में एक बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुँच जाएगी. जो वापसी के लिए बहुत ज्यादा अहम है.

2. जोश हेजलवुड

तेज गेंदबाज तभी हावी नजर आते हैं जब दूसरे छोर से उन्हें साथ मिलता रहे. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी नजर आया. पैट कमिंस का दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने बहुत ही अच्छा साथ दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही भारत दूसरी पारी में 36 रनों पर आलआउट हो गया.

जोश हेजलवुड ने पहली पारी में 1 विकेट लिया तो वहीँ दूसरी पारी उन्होंने मात्र 5 ओवर में ही 5 विकेट ले लिया. जिसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 200 विकेट भी पुरे कर लिए. जिसके बारें में अब बात हो रही है. हेजलवुड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत बेहतर हैं.

हेजलवुड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अब मजबूती से खड़ा होना होगा. यदि वो हेजलवुड के खिलाफ अपना विकेट नहीं गंवाते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए भारतीय बल्लेबाजों को आउट करना बहुत मुश्किल हो जायेगा.

3. स्टीव स्मिथ

एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे थे. पहली पारी में स्टीव ने 1 रन बनाया था, वहीँ दूसरी पारी में नाबाद 1 रन जोड़ा था. लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम किया.

स्टीव स्मिथ भले ही पहले टेस्ट मैच में अच्छा नहीं कर पायें हो लेकिन वो मेलबर्न के पिच पर वो बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज साबित होते हैं. मौजूदा समय की बात करें तो वो टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं. जो उनका कद भी बयाँ करता है.

स्मिथ के बल्ले से यदि मेलबर्न के मैदान पर रन निकले तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. स्टीव स्मिथ को बड़ी पारियों के लिए ही जाना जाता है. ऐसा भारतीय टीम अपने खिलाफ होते हुए नहीं देखना चाहेगी.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पैट कमिंस