एक टेस्ट सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
एक टेस्ट सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

Indian Team में समय के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे जैसे कि 70-80 के दौर में सुनील गावस्कर फिर उनके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और फिर आज के दौर में विराट कोहली और रोहित शर्मा। आज के दौर में जब भी कोई भारतीय प्लेयर विदेशों अच्छा प्रदर्शन करता है, तो वो एक टॉप प्लेयर के रूप में देखा जाता है और उसको भारतीय टीम में लगातार खेलने का मौका मिलता है।

एक समय था जब ज्यादातर टेस्ट सीरीज 5-6 मैचों की होती थी पर आज के समय में एक सीरीज ज्यादा से ज्यादा 4 मैचों की होती है। इसीलिए पहले के मुकाबले में आज बल्लेबाजों के पास एक सीरीज में 700-800 रन बनाने का समय नहीं है, लेकिन फिर भी कई टॉप बल्लेबाज हैं जो टेस्ट श्रृंखला में भी बहुत ज्यादा रन बनाते हैं। ऐसे ही बल्लेबाजों की लिस्ट में आज हम एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले Indian बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं।

एक Test Series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Indian

4. विराट कोहली (655 बनाम इंग्लैंड, 2016)

kohli india

विराट कोहली ने इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान अपना नाम इस लिस्ट में शामिल किया। उन्होंने 2016 में भारत में हुए इंग्लैंड के साथ सीरीज के दौरान 655 रन बनाए थे। आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए इस सीरीज से पहला वाला इंग्लैंड दौरे अर्थात 2014 में उनकी परफॉर्मेंस काफी खराब रही थी। लेकिन, फिर उन्होंने अपनी तकनीक पर काम किया और अगले सीरीज पर रनों की झड़ी लगा दी।

विराट कोहली ने इस घरेलू सीरीज में 5 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद और 109.16 की औसत से 655 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज के दौरान एक दोहरा शतक भी लगाया। विराट कोहली के इस प्रदर्शन की मदद से Indian Team ने इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में मात दी थी।

3. विराट कोहली (692 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014)

publive-image

विराट कोहली आज के समय में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपनी निरंतर रन बनाने की क्षमता से भारतीय टीम को कई सीरीज जीतने में मदद की है। कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में 694 रन बनाकर इस सूची में अपना नाम शामिल किया है। आपको बता दें कि भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली के लिए यह पहला सीरीज थी और इस सीरीज में उनका बल्ला भी खूब गरजा था।

कोहली ने इस सीरीज की शुरुआत एडिलेड टेस्ट की दो पारियों में दो शतक के साथ की थी। उसके बाद मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 169 रन बनाए और इसी मैच की दूसरी पारी में एक और अर्धशतक लगाया। फिर उन्होंने अंतिम टेस्ट में सिडनी में एक और शतक के साथ सभी गेंदबाजों पर भारी पड़े थे। लेकिन, उनके द्वारा बनाए गए 692 रन भारत को टेस्ट सीरीज जिताने के लिए पर्याप्त नहीं हुए।

2. सुनील गावस्कर (732 बनाम वेस्टइंडीज, 1978)

publive-image

एक Test सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय की सूची में अगला नाम सुनील गावस्कर का है। उन्होंने यह उपलब्धि साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में हासिल की। उस समय वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का वर्ल्ड क्रिकेट में बोलबाला था पर उन सबके बीच सुनील गावस्कर ने इस टीम के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।

उन्होंने इस घरेलू सीरीज में 4 शतक और 1 अर्धशतक के मदद से कुल 732 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज में Indian Team की कप्तानी भी की थी और उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हरा दिया था। इस सीरीज में सुनील गावस्कर का उच्चतम स्कोर 205 रन रहा था और उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 65 चौके लगाए थे।

1. सुनील गावस्कर (774 बनाम वेस्टइंडीज, 1971)

publive-image

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर एक Test Series के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान 774 रन बनाए थे। जो आज तक किसी भी Indian के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं। सुनील गावस्कर विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। सुनील गावस्कर भारत में पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। गावस्कर ने उस दौरे में सिर्फ 4 मैचों में ही 774 रन बना दिए थे।

सुनील गावस्कर ने उस सीरीज में 155 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे। लिटिल मास्टर के इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत India ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसी सीरीज से दुनिया ने सुनील गावस्कर का एक नया रूप देखा था जिसके बाद हरदिन वो कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ते गए। सुनील गावस्कर विश्व के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट में 10000 रन बनाए थे।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम सुनील गावस्कर