Test Ranking: शानदार प्रदर्शन के बाद बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को हुआ बड़ा फायदा, जानिए किस स्थान पर पहुंचे

Published - 25 Aug 2021, 05:02 PM

Test Ranking

ICC ने ताजा Test Ranking जारी की है। ये रैंकिंग वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद जारी हुई है। जिसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम व स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बड़ा फायदा मिला है। एक ओर बाबर ने बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है, तो वहीं अफरीदी अब आठवें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि ये सीरीज 1-1 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुई।

7वें स्थान पर पहुंचे बाबर आजम

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुई हो, लेकिन यकीनन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रभावित किया, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ताजा जारी हुई Test Ranking में भी काफी फायदा मिला है। बाबर ने सीरीज में 48.25 के औसत से 193 रन बनाए और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त हुए।

बाबर ताजा रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आए हैं और वह फिलहाल ऋषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए 749 रेटिंग अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, विराट कोहली ने 776 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें, रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ सातवें व आठवें स्थान पर 736 अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं। नंबर-1 पर केन विलियमसन 901 अंकों के साथ बने हुए हैं।

शाहिद अफरीदी ने लगाई लंबी छलांग

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहीन ने इस दौरान 11.28 के औसत से गेंदबाजी की और 18 विकेट चटकाए। अफरीदी ने पहले मैच में 8 विकेट चटकाए और दूसरे मैच में 10 विकेट अपने नाम किए।

इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर Test Ranking में उन्होंने 10 अंकों की छलांग लगाई और टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा रविचंद्र अश्विन 848 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-2 पर मौजूद हैं। वहीं नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं।