टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन बने नंबर एक बल्लेबाज, रहाणे को हुआ बड़ा फायदा

Published - 31 Dec 2020, 07:01 AM

खिलाड़ी

31 दिसंबर को एक बार फिर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखा गया है. जिसमें बल्लेबाजों और कुछ गेंदबाजों को बड़ा फायदा हुआ है. हाल ही में जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया, तो वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच माउंट मान्गुई में खेला गया था. इसके अलावा हाल ही में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में भिड़ंत हुई थी. जिसके आधार पर आईसीसी ने खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है.

केन विलियमसन बने टेस्ट के नंबर-1 खिलाड़ी

आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ा फायदा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को हुआ है. 2 नंबर की जबरदस्त उछाल के वो पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसी के साथ ही उनका नाम दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में दर्ज हो चुका है. याद दिला दें कि हाल ही में विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतक ठोका था.

स्टीव स्मिथ को लगा झटका

फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. लेकिन इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बड़ा नुकसान हुआ है, दरअसल खराब फॉर्म के कारण वो 2 नंबर के साथ फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

केन विलियमसन 890 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर हैं. तो वहीं 879 रेटिंग पॉइंट्स के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

अजिंक्य रहाणे ने मारी लंबी छलांग

कार्यवाहक कप्तान के तौर पर मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी के साथ धुंआधार शतक ठोकने वाले अजिंक्य रहाणे को भी टेस्ट की रैंकिंग में जबरदस्त लाभ हुआ है. 5 नंबर से बड़ी उछाल के साथ वो वो सीधे छठें नंबर पर पहुंच गए हैं.

इस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रहाणे के रेटिंग प्वाइंट्स 784 हैं. जबकि 850 प्वाइंट के साथ मार्नस लाबुशेन चौथे पर बने हुए हैं. बाकी बल्लेबाजों की रैकिंग आप आईसीसी की जारी इस लिस्ट में देख सकते हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिग लिस्ट में अश्विन और बुमराह को हुआ बड़ा फायदा

ICC test ranking

बल्लेबाजों की रैंकिंग के साथ ही आईसीसी ने गेंदबाजों की भी टेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को बड़ा फायदा हुआ है. 2 स्थान की छलांग के साथ जहां आर अश्विन 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ 1 स्थान की छलांग के साथ जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की लिस्ट में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग लिस्ट में आर अश्विन के 793 प्वाइंट्स हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह के 783 प्वाइंट हैं.

नंबर-1 पर काबिज हैं पैट कमिंस

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाज पैट कमिंस 906 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बरकरार हैं. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरी पोजिशन पर बरकरार हैं. बाकी गेंदबाजों की रैंकिंग आप इस लिस्ट में देख सकते हैं.

यहां देखें बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग लिस्ट

icc batting test ranking
PC : ICC Tweet

यहां देखें गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग लिस्ट

icc bowling test ranking
PC : ICC Tweet

Tagged:

स्टीव स्मिथ आईसीसी अंजिक्य रहाणे आर अश्विन