क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप Test क्रिकेट में हर खिलाड़ी को पूर्णतयः अपनी मनोदशा को बनाए रखना पड़ता है। क्योंकि इस प्रारूप में सभी को पूरे पांच दिन तक संयम के साथ खेलना होता है। क्योंकि सभी पिचों और मौसम का हाल बिलकुल अलग होता है। वैसे आपकों बता दें कि भारत के साथ ही एशियाई टीमों में स्पिनर ज्यादा बेहतर साबित होते हैं। इसी के साथ एशियाई देशों के बल्लेबाज भी स्पिन को ज्यादा बेहतर खेलने की स्थिति में होते हैं।
जिस कारण तेज और उछाल लेती विदेशी पिचों पर उन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एशिया के बाहर उन्हें जीत दर्ज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है। इसीलिए एशियाई देशों के खाते में बहुत ही कम विदेशी धरती पर जीतें दर्ज हैं। आज हम ऐसी ही एशियाई टीमों की बात करेंगे जिन्होंने विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा जीतें दर्ज की हैं।
इन चार एशियाई टीमों ने दर्ज की हैं Test जीतें
4. बांग्लादेश (2 जीत)
बांग्लादेश पिछले एक दशक में विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतर टीमों में से एक बन चुका है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में अपनी पहली टी20 सीरीज 4-1 से जीती है। घरेलू मैदानों में तो वो ताकतवर बन चुके हैं, लेकिन विदेशी जमीन पर मैच जीतने के लिए उन्हें एक लंबा रास्ता तय करना है।
सीमित ओवरों में तो यह टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है, लेकिन Test Cricket में अभी उन्हें खुद को साबित करना होगा। बता दें कि बांग्लादेश ने 2010 के बाद से 15 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से केवल वो 1 ही जीत पाई है। वो भी जिम्बाम्बे के खिलाफ, साथ ही यह भी जान लीजिए कि 2010 के बाद से बांग्लादेश की टीम विदेशी जमीन पर केवल 2 टेस्ट मैच ही जीतने में सफल हो सकी है।
3. श्रीलंका (8 जीत)
आपको बता दें कि वर्तमान में श्रीलंकन टीम का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। उनके पास अभी ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो किसी भी परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बता दें कि इसके बावजूद इस टीम ने 2010 के बाद से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विदेशी श्रृंखला जीतने में सफलता हासिल की है।
2010 के बाद से श्रीलंका की टीम ने विदेशों में 8 Test मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस टीम के कुल टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 297 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्हें 93 जीत और 113 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
2. पाकिस्तान (13 जीत)
पाकिस्तान की टीम ने 2010 से अभी तक विदेशी जमीन पर कुल 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की हैं। पाकिस्तान ने जब विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन की बात आती है तो उनका कुछ एशियाई टीमों की तुलना में काफी बेहतर रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान की टीम 2016 और 2018 में इंग्लैंड में दो Test मैचों की श्रृंखला ड्रा करने में कामयाब रही थी और साथ ही उन्होंने 2011 में न्यूजीलैंड को 1-0 से मात दी थी। वैसे अगर कुल टेस्ट मैचों की बात करें तो पाकिस्तानी टीम ने अभी तक 438 टेस्ट खेले हैं जिनमें उसके नाम 142 जीत, 135 हार और 162 ड्रॉ दर्ज हैं।
1. भारत (14 जीत)
एशियाई देशों में सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड भारतीय टीम का ही है। क्योंकि हाल में इस टीम का विदेश जमीन पर जीत का रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा सुधरा है। 2010 के बाद से इस टीम ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के साथ ही अन्य देशों में भी जीत दर्ज की है। हाल में भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में अपनी तीसरी Test जीत दर्ज की है।
इसके अलावा विराट एंड कंपनी ने 2018-19 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। साथ ही 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत कर ट्रॉफी को बरकरार रखा। बता दें कि 2010 के बाद से भारतीय टीम ने कुल 14 विदेशी Test जीत हासिल की हैं।