वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या हैं वजह

Published - 28 Jan 2021, 12:14 PM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट मैच होना है, और इसके लिए दोनों देशों की टीमों का ऐलान भी कर दिया गया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी. 27 जनवरी को इंग्लैंड की पूरी टीम भारत पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होने के बाद उन्हें चेन्नई के होटल में भेजा गया है.

फिलहाल बात करें भारतीय टीम को तो, इंग्लैंड के खिलाफ घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है, जिन्होंने हाल ही में कंगारूओं के खिलाफ डेब्यू किया था. ऐसे में इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम का हिस्सा होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

शार्दुल ठाकुर

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं शार्दुल ठाकुर की, जिन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी भी की थी. शार्दुल ने 67 रन की शानदार पारी खेलने के साथ कुल 7 विकेट झटके थे.

हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा. इसके पीछे की एक बड़ी वजह भारतीय टीम के हरफलमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं.

दरअसल हार्दिक पांड्या को भी इस बार टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, टेस्ट मुकाबले में विरोधी टीम के खिलाफ टीम इंडिया पांड्या को शार्दुल से ज्यादा तवज्जो देगी.

वाशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आखिरी ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने के बाद बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले स्पिनर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी के आधार पर उन्हें टेस्ट की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने ब्रिस्बेन में शार्दुल के साथ मिलकर 62 रन की शानदार पारी खेली थी.

इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कई अहम विकेट भी चटकाए थे. हालांकि ब्रिस्बेन में उन्हें आर अश्विन के चोटिल होने के बाद उतारा गया था. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले टेस्ट में 2 स्पिनरों के साथ नहीं उतरना चाहेगी.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि, घरेलू मैदान पर इंग्लैंड जैसी टीमों के लिए फायदेमंद साबित रहने वाले अनुभवी स्पिनर गेंदबाद आर अश्विन को टीम में खेलने का मौका दिया जाएगा, न कि वाशिंगटन सुंदर को.

मोहम्मद सिराज

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की, जिन्होंने कंगारूओं के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. सिडनी टेस्ट में नस्लभेदी टिप्पणी की शिकार होने के बाद सिराज ने ब्रिस्बेन में अच्छी गेंदबाजी की, और भारत की तरफ से टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए थे.

टेस्ट मुकाबले में उन्होंने सबसे कम 2.86 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे. उनका गेंदबाजी औसत 29.54 का रहा है. हालांकि आक्रामक प्रदर्शन के बाद भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. इसके पीछे की बड़ी वजह ईशांत शर्मा हैं.

दरअसल आईपीएल में बैक इंजरी के बाद से ही वो खुद को फिट करने की तैयारी में लगे थे. ऐसे में अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, शमी और ईशांत के रहते हुए टीम सीरीज को मौका नहीं दे सकेगी. इसलिए यह कहा जा सकता है कि, इंग्लैंड के खिलाफ सिराज को खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' वाशिंगटन सुंदर