INDvsENG, STATS: टेस्ट मैच के तीसरे दिन बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स, पंत के नाम दर्ज हुई शर्मनाक उपलब्धि

Published - 07 Feb 2021, 12:59 PM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन विरोधी टीम 578 रन बनाकर ऑलआउट हुई है. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 257 रन पर 6 मत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की ओर से अश्विन और वाशिंगटन क्रीज पर टिके हुए हैं.

मैच के तीसरे दिन खेलने उतरी दोनों टीमों की ओर से कई बड़े रिकॉर्ड्स बने जिसे हम इस खास रिपोर्ट के जरिए आपको बताने जा रहे हैं. हालांकि इससे पहले ही भी मैच के शुरूआती दो दिन कई शानदार लक्ष्य रने हैं.

नजर डालते हैं आज के दिन मैच में बने इन 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर

टेस्ट मैच

1. चेन्नई में खेलने उतरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का यह 100वां टेस्ट है. 218 रन बनाकर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं.

2. टेस्ट करियर के 100वें टेस्ट मैच में अब तक किसी भी बल्लेबाज की तरफ से बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 184 रन बनाने वाले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक इस सूची में थे.

3. चेन्नई में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी खेल के तीसरे दिन ऑलआउट हुई. किसी भी विदेशी टीम ओर से भारत की सरजमीं पर बीते 5 साल के अंदर खेली गई ये सबसे बड़ी इनिंग है. इससे पहले भी इंग्लैंड ने ही चेन्नई में टेस्ट मैच में लंबी इनिंग साल 2016 में खेली थी.

टेस्ट मैच-रिकॉर्ड

4. इंग्लैंड की ओर से खड़े किए गए 578 रन का स्कोर किसी भी टीम की भारत में खेली पहली इनिंग में बीते 10 सालों में बनाए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले साल 2011 में खेलने आई वेस्टइंडीज ने मुंबई टेस्ट की एक इनिंग में 590 रन का लंबा लक्ष्य बनाया था. जबकि भारत पहली पारी में इतने लंबे रन का टारगेट देकर कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.

5. इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाए गए 578 रन में से 429 रन केवल स्पिन गेंदबाज के खिलाफ ठोके हैं. ऐसा 1974 के बाद पहली बार एक इनिंग में स्पिन गेंदबाजों की धुनाई हुई है.

6. इसके साथ ही चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेलते हुए जो रूट ने 218 रन बनाए हैं, जो किसी भी विदेशी खिलाड़ी की तरफ से बनाया गया इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 210 रन का था, जिसे डीन जोंस ने बनाया था, उन्होंने साल 1986 में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.

टेस्ट मैच

7. टेस्ट मैच में घरेलू सरजमीं पर अपनी पहली 3 टेस्ट पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले ऋषभ पंत विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर सूची में काबिज हो गए हैं.

8. टेस्ट इतिहास में विकेट कीपर की ओर से सबसे ज्यादा बनाए गए नर्वस 90 रन

5 धोनी
4 नॉट
4 मार्श
4 पंत *

9. भारत की सरजमीं पर टेस्ट मैच में ऋषभ पंत

92 बनाम WI
92 बनाम WI
91 बनाम इंग्लैंड

टेस्ट मैच-stats

10. महज 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा नर्वस 90 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

4 – ऋषभ पंत *
3 – सचिन तेंदुलकर
2 – राहुल द्रविड़
2 – गौतम गंभीर
2 – विराट कोहली
2 – इरफान पठान
2 – दिनेश कार्तिक
2 – के श्रीकांत

ऋषभ पंत एक बार फिर 91 रन बनाकर आउट हुए और चौथी बार नर्वस 90 पर पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते हुए, शर्मनाक तरीके से विकेट गंवाया. ये कहना गलत नहीं होगा कि शतकीय पारी के लिए टेस्ट में उन्हें टिक कर पारी खेलनी सीखनी होगी.

Tagged:

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज टेस्ट रिकॉर्ड