10 मौके जब टेस्ट क्रिकेट में 50 रनों से भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो गयी हैं टीमें

Published - 19 Dec 2020, 04:22 PM

खिलाड़ी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी पारी में महज 36 रन बना सकी। इस खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को हार झेलनी पड़ी। यह भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले 1974 में सबसे छोटा स्कोर बनाया था, इस मैच में भारतीय टीम ने 42 रन बनाए थे। एडिलेड टेस्ट में बनाए गए 36 रन भारतीय टीम का सबसे छोटा और विश्व क्रिकेट का 7वां सबसे चोट स्कोर है। इसी क्रम में हम बात करेंगे 10 सबसे छोटे स्कोर के बारे में जो टेस्ट टीमों द्वारा बनाया गया।

न्यूज़ीलैंड (26 रन बनाम इंग्लैंड), 1955

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीमों में न्यूज़ीलैंड पहले स्थान पर है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने 25 मार्च 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर 26 रनों के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गई थी। न्यूजीलैंड का यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है।

दक्षिण अफ़्रीका (30 रन बनाम इंग्लैंड), 1896

टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकार्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है। आज से लगभग 124 साल पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 47वें मैच के के दौरान दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ यह स्कोर बनाया था।

मैच की आखिरी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो वह ज्यादा देर तक मैदान पर खड़े नहीं रह सके। खेल के पांचवे दिन अफ़्रीका की पूरी टीम केवल 30 रन के टोटल पर आउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।

साउथ अफ़्रीका (30 रन बनाम इंग्लैंड), 1924

साउथ अफ्रीका की टीम ने बर्मिंघम का मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एक और शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया था। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा छोटा स्कोर है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 30 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई।

साउथ अफ़्रीका (35 रन बनाम इंग्लैंड), 1899

टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीमों में साउथ अफ्रीका के नाम चौथा छोटा स्कोर भी दर्ज है। आज से लगभग 121 साल पहले 1 अप्रैल 1899 को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के सामने इंग्लैंड की टीम थी। इस मैच की मेजबानी दक्षिण अफ़्रीका टीम कर रही थी।

केपटाउन के मैदान पर खेले गए मैच में जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम महज 35 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भी इंग्लैंड टीम को हार मिली थी।

दक्षिण अफ़्रीका (36 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया), 1932

टेस्ट क्रिकेट का पाँचवा सबसे छोटा स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है, हालांकि साउथ अफ्रीका ने यह शर्मनाक रिकार्ड इंग्लैंड के खिलाफ नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 12 फरवरी 1932 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान अफ्रीका टीम 36 रन पर सिमट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया (36 रन बनाम इंग्लैंड), 1902

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के 70वें मैच के दौरान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने थी। 29 मई 1902 को बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम विरोधी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दी और 36 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत (36 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया), 2020

साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, उसी दौरान 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने भी टेस्ट क्रिकेट में कम स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। भारत के खिलाड़ी उस मैच में 36 रन पर ऑलआउट हो गए थे।

मैच में टीम के क्रिकेटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाए थे। उस मैच में भारत के विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे। मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी।

आयरलैंड (38 रन बनाम इंग्लैंड), 2019

21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीम बनी आयरलैंड का सामना जब इंग्लैंड के से हुआ तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनने का शर्मनाक रिकार्ड बना। 24 जुलाई 2019 को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने दूसरी पारी में महज 38 रन के स्कोर पर घुटने टेक दिए।

न्यूज़ीलैंंड (42 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया), 1946

29 मार्च 1946 को वेलिंगटन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में शर्मनाक रिकार्ड बनाया। मैच में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम आस्ट्रेलिया के सामने 42 रन पर सिमट गई। यह टेस्ट क्रिकेट का 9वां सबसे छोटा स्कोर है।

ऑस्ट्रेलिया (42 रन बनाम इंग्लैंड), 1888

10 फ़रवरी 1888 को सिडनी के मैदान पर इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में क्रिकेट का 10वां सबसे छोटा स्कोर बना। मैच में आस्ट्रेलिया टीम 42 रनों पर सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी।

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया